एनसीपी के प्रमुख शरद पवार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि देश के 28 दल एक साथ चर्चा कर रहे हैं. सारे नेताओं ने देश की समस्याओं पर चर्चा की है. देश के सामने आज कई समस्याएं हैं. अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग परिस्थितियां हैं. 'इंडिया' की बैठक पर बीजेपी ने कई सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि एकजुट होने के लिए सभी नेताओं को धन्यवाद. बीजेपी ने 'इंडिया' गठबंधन को घमंडिया गठबंधन बताया.
INDIA Alliance Meeting 2nd day: विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' ने दिया 'जुड़ेगा भारत-जीतेगा इंडिया' का नारा, बनी 13 सदस्यों की कोऑर्डिनेशन कमेटी - LokSabha polls 2024
Published : Sep 1, 2023, 8:06 AM IST
|Updated : Sep 1, 2023, 4:49 PM IST
16:43 September 01
एनसीपी प्रमुख शरद पवार बोले- देश की समस्याओं पर सभी नेताओं ने चर्चा की
16:39 September 01
राहुल गांधी बोले- हम मतभेद भुलाकर एक साथ लड़ने के लिए एकजुट हुए हैं, मोदी का जीतना नामुमकिन
कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने कहा कि विपक्ष एक तो बीजेपी के लिए जीतना नामुमकिन है. हम मतभेद भुलाकर एक साथ लड़ने के लिए एकजुट हुए हैं. उन्होंने कहा कि एक कारोबारी और पीएम मोदी के बीच साठगांठ है. विकास में गरीबों और किसानों का विकास नहीं हुआ है. राहुल ने कहा कि लद्दाख के लोगों ने कहा चीन ने हमारी जमीन ले ली है. लद्दाख के लोगों ने कहा कि चीन पर पीएम झूठ बोल रहे हैं. अडाणी को लेकर पीएम मोदी को कहना चाहिए कि हम जांच कराएंगे. उन्होंने कहा कि हमारे मंच पर मौजूद नेता हिंदुस्तान के 60 प्रतिशत जनता के प्रतिनिधि बैठे हैं. भारतीय जनता पार्टी गरीबों से धन लेकर बड़े व्यापारियों को देती है.
16:28 September 01
नितिश कुमार बोले - अभी जो केंद्र की सत्ता में है, वह जाएंगे...हारेंगे
जनता दल यूनाइटेड के प्रमुख और बिहार के मुख्यमंत्री नितिश कुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सत्तारूढ़ पार्टी देश के इतिहास को बदलना चाहती है, विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' ऐसा होने नहीं देगा. चुनाव तय समय से पहले भी हो सकता है, इसलिए हम लोगों को भी मुस्तैद रहना होगा. अभी जो केंद्र की सत्ता में है, वह जाएंगे...हारेंगे
16:15 September 01
आरजेडी प्रमुख लालू यादव बोले- पीएम मोदी झूठ और धोखा देकर सत्ता में आए
इंडिया गठबंधन की बैठक के बाद आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने कहा कि वो (पीएम मोदी) झूठ बोल कर सत्ता में आए. उन्होंने लोगों के बैंक खाते खुलवाए कि स्विस बैंक से काला धन लाएंगे और 15-15 लाख रुपये लोगों को देंगे. उन्होंने कहा कि हम लोग किसी से नहीं डरते हैं. इसरो वैज्ञानिक मोदी जी को आगे ले जाएं. इसरो वैज्ञानिक मोदी जी को सूरत तक ले जाएं. उन्होंने कहा कि मेरा कई ऑपरेशन हो चुके हैं.
मेरी बेटी ने मुझे जीवनदान दिया है और अब हम बिल्कुल फिट हैं और मोदी जी को हटाकर ही दम लेंगे. ईडी, सीबीआई में सभी नेताओं को फंसाया गया. मैंने मोदी जी की गिरफ्तारी के लिए धरना दिया. उन्होंने कहा कि हम सब एक हैं और हम सब एक होकर इस लड़ाई को लड़ रहे हैं. अब सीट शेयरिंग होगा और सीट शेयरिंग में हम सब सफल होंगे और कोई परेशानी नहीं होगी. हम इंडिया को और मोदी को हराएंगे.
16:12 September 01
उद्धव ठाकरे बोले - दिन-ब-दिन इंडिया मजबूत होता जा रहा है
शिव सेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे बोले (इंडिया गठबंधन की) तीसरी बैठक हुई और दिन-ब-दिन इंडिया मजबूत होता जा रहा है. जैसे-जैसे हम करीब आ रहे हैं और कदम-दर-कदम आगे बढ़ रहे हैं, इंडिया के प्रतिद्वंद्वी चिंतित हो रहे हैं... मैंने कहा था कि हम सभी देशभक्त हैं और हमारी एकता देशभक्तों की एकता है... हमने तय किया है कि आने वाले चुनाव में हम अत्याचार के खिलाफ लड़ेंगे. हम सभी 'जुमलेबाजों' के खिलाफ लड़ेंगे और हम 'मित्र-परिवारवाद' के खिलाफ भी लड़ेंगे.
उन्होंने कहा कि मैंने बेंगलुरु में कहा था कि भारत मेरा परिवार है और हम सभी भारतीय हैं... चुनाव के दौरान मैंने सुना था 'सबका साथ, सबका विकास'. लेकिन चुनाव जीतने के बाद 'साथ' देने वाले सभी लोगों को बाहर कर दिया गया और अपने दोस्तों का 'विकास' कर दिया गया. हम इस 'मित्र-परिवारवाद' को चलने नहीं देंगे.
15:54 September 01
ईडी, सीबीआई का दुरुपयोग किया जा रहा : खड़गे
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मीडिया से बातचीत में कहा कि ईडी. सीबीआई का दुरुपयोग किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार संवैधानिक संस्थाओं का सत्यानाश कर कर रही है. विशेष सत्र के बारे में उन्होंने कहा कि मणिपुर जल रहा था तो स्पेशल सेशन चल रहा था. लेकिन चीन के मुद्दे, नोटबंदी पर स्पेशल सेशन क्यों नहीं बुलाया गया.
14:38 September 01
I.N.D.I.A. गठबंधन की बनी 13 सदस्यीय कोऑर्डिनेशन कमेटी
I.N.D.I.A. गठबंधन की मुंबई में हो रही बैठक में विपक्षी दलों ने 13 सदस्यों की एक कोऑर्डिनेशन कमेटी का गठन किया है. इस कमेटी का काम सभी पार्टियों में ताममेल स्थापित करना होगा. इस टीम में अलग-अलग पार्टियों के दिग्गज नेताओं को शामिल किया गया है. इसके साथ ही इस बैठक में गठबंधन का स्लोगन 'जुड़ेगा भारत-जीतेगा इंडिया' भी तय किया गया है. विपक्ष के भारतीय राष्ट्रीय विकासात्मक समावेशी गठबंधन (INDIA) ने एक ब्लॉग में लिखा कि हम, I.N.D.I.A. दल, आगामी लोकसभा चुनाव जहां तक संभव हो मिलकर लड़ने का संकल्प लेते हैं. विभिन्न राज्यों में सीट-बंटवारे की व्यवस्था तुरंत शुरू की जाएगी और लेन-देन की सहयोगात्मक भावना के साथ जल्द से जल्द समाप्त की जाएगी.
14:07 September 01
कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने पीएम मोदी पर किया हमला, कही ये बड़ी बात
मुंबई में इंडिया की बैठक के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, 'हमारी दोनों बैठकों की सफलता इस तथ्य से मापी जा सकती है कि पीएम ने अपने बाद के भाषणों में न केवल I.N.D.I.A. पर हमला किया है, बल्कि हमारे प्यारे देश का नाम एक आतंकवादी संगठन और गुलामी के प्रतीक के साथ तुलना भी की.' पहली पटना में और दूसरी बेंगलुरु में हुई.
12:54 September 01
I.N.D.I.A. गठबंधन की बैठक पर हरदीप सिंह पुरी बोले- म्यूजिकल चेयर हो रही है
मुंबई में विपक्षी दलों की गठबंधन बैठक को लेकर केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा, 'मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं. वहां म्यूजिकल चेयर हो रही है. एक दिन ममता जी दावेदार बनती हैं, दूसरे दिन नीतीश जी दावेदार बनते हैं.'
12:43 September 01
तमिलनाडु के सीएम स्टालिन गठबंधन की बैठक शामिल
तमिलनाडु के सीएम और डीएमके नेता एमके स्टालिन मुंबई में इंडिया गठबंधन की बैठक शामिल हुए. बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा होने के कयास लगाए जा रहे हैं. आगे की रणनीति पर चर्चा की जाएगी. समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी और एनसी अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला I.N.D.I.A गठबंधन की बैठक में शामिल हुए.
11:48 September 01
शरद पवार और सुप्रिया सुले इंडिया गठबंधन की बैठक में शामिल
महाराष्ट्र एनसीपी प्रमुख शरद पवार और पार्टी की कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले इंडिया गठबंधन की बैठक के लिए मुंबई के होटल पहुंचीं. आज गठबंधन की बैठक का दूसरा दिन है.
11:37 September 01
मुंबई में इंडिया गठबंधन की बैठक शुरू
महाराष्ट्र के मुंबई में इंडिया गठबंधन की बैठक शुरू हो गई है. गठबंधन के घटक दलों के नेता पहुंच चुके हैं. कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव समेत तमाम नेता बैठक में शामिल हैं.
10:46 September 01
मुंबई में I.N.D.I.A. की बैठक के लिए पहुंचे उद्धव और आदित्य ठाकरे
मुंबई में विपक्षी दलों का गठबंधन I.N.D.I.A. की बैठक में शामिल होने के लिए उद्धव ठाकरे और आदित्य ठाकरे पहुंच गए हैं. आज बैठक का दूसरा दिन है. इस बैठक में कई अहम फैसले लिए जाने की संभावना है.
08:51 September 01
मुंबई में इंडिया गठबंधन की बैठक को लेकर आदित्य ठाकरे ने दी प्रतिक्रिया
मुंबई में इंडिया गठबंधन की बैठक के बारे में पूछे जाने पर उद्धव ठाकरे गुट के नेता आदित्य ठाकरे ने कहा,'बहुत अच्छी.'
06:52 September 01
विपक्षी दलों के गठबंधन 'इंडिया' की बैठक का दूसरा दिन, बनाई गई 13 सदस्यों की कोऑर्डिनेशन कमेटी
मुंबई:महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में बृहस्पतिवार को विपक्षी दलों का गठबंधन I.N.D.I.A. के पहले दिन की बैठक हुई. आज दूसरे दिन की बैठक हो रही है. आज की बैठक में संसद के विशेष सत्र को लेकर चर्चा होने की बात कही जा रही है. इसके साथ ही आगामी चुनावों को लेकर बैठक में सीट-बंटवारे के तौर-तरीकों पर भी चर्चा हो सकती है. वहीं कॉर्डिनेशन कमेटी में विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं को शामिल करने को लेकर उनकी सूची मांगी गई है.
बता दें कि इंडिया की बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव का मुकाबला करने को लेकर चर्चा की गई. गठबंधन के घटक दलों ने बीजेपी के खिलाफ माहौल बनाने को लेकर विचार-विमर्श किया. बैठक के बाद उद्धव ठाकरे की ओर से रात्रिभोज दिया गया. इस दौरान आज की बैठक को लेकर एजेंडे पर चर्चा किया गया. कहा जा रहा है कि आज की बैठक में भविष्य की रणनीति को लेकर को लेकर फैसले लिए लिए जा सकते हैं.
कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने इस संबंध में कहा कि गठबंधन के नेता शुक्रवार को होने वाली बैठक में सीट-बंटवारे के तौर-तरीकों, समन्वय समिति और साझा न्यूनतम कार्यक्रम बनाने पर चर्चा करेंगे. उन्होंने कहा कि 1977 में भी इसी तरह का प्रयोग किया गया था और ये भी उसी तरह का प्रयास है. 1977 में इंदिरा गांधी नीत कांग्रेस से मुकाबला करने के लिए विपक्षी दल साथ आए थे.
बता दें कि बृहस्पतिवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने संवाददाता सम्मेलन में अडाणी समूह का मुद्दा भी उठाया था. राहुल गांधी को शिवसेना (यूबीटी) के नेता आदित्य ठाकरे और संजय राउत और राकांपा सांसद सुप्रिया सुले व अन्य नेताओं के साथ बातचीत करते हुए देखा गया. उद्धव ठाकरे और राकांपा अध्यक्ष शरद पवार भी आपस में सहज अंदाज में बातचीत करते देखे गए. बताजा जा रहा है कि कई राज्यों के मुख्यमंत्री और बड़े नेता बैठक में शामिल होने के लिए यहां पहुंचे हैं.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और उनके पिता तथा राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद, जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शामिल हुए. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी व राहुल गांधी, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन, समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव और राष्ट्रीय लोक दल के प्रमुख जयंत चौधरी समेत अन्य नेता भी बृहस्पतिवार को मुंबई पहुंचे.