नई दिल्ली :राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ( Leader of Opposition in Rajya Sabha, Mallikarjun Kharge) ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि उच्च सदन में सरकार और आसन ने सीडीएस जनरल बिपिन रावत (CDS General Bipin Rawat), उनकी पत्नी और 11 अन्य सैन्यकर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए विपक्षी नेताओं को समय नहीं दिया गया.
इस संबंध में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि आज बहुत दुखद दिन है. हम जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और 11 अन्य जवानों को श्रद्धांजलि देते हैं जिन्होंने दुर्घटना में जान गंवाई है.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा, 'सदन में सरकार की ओर से बयान हुआ और श्रद्धांजलि दी गयी. उप सभापति की ओर से भी श्रद्धांजलि दी गई. विपक्षी दलों के सदन के नेताओं का कहना था कि हम भी दो-दो मिनट या एक-एक मिनट अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करें. लेकिन सरकार और आसन ने हमें अनुमति नहीं दी.
उन्होंने कहा, बाकी विषय राजनीति हैं, लेकिन यह राष्ट्रीय विषय है और सीडीएस जैसे व्यक्ति को श्रद्धांजलि देना था. इसके लिए भी समय नहीं मिलता है तो फिर यह सदन कैसे चलाया जा रहा है. यह दुर्भाग्यपूर्ण है. हम इसकी निंदा करते हैं...भगवान ऐसी सरकार को सद्बुद्धि दे. खड़गे ने यह भी कहा, 'हम जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट करते हैं और घायल अधिकारी ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं.'