नई दिल्ली :पेगासस जासूसी कांड को लेकर लगभग सभी विपक्षी पार्टियां एकजुट हैं. बुधवार को संसद भवन के पास विजय चौक पर विपक्षी दलों ने एक सुर में केंद्र सरकार पर हमला बोला. सभी का मत रहा कि केंद्र सरकार पेगासस जासूसी मसले पर सदन में जवाब दे. इससे पहले करीब 14 विपक्षी दलों की इसी मुद्दे पर साझा बैठक हुई, जिसमें पेगासस मामले में सरकार की जबरदस्त घेराबंदी करने की रणनीति बनाई गई.
संसद भवन के पास मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि संसद में विपक्ष की आवाज दबाने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने सवाल किया कि क्या केंद्र सरकार ने जासूसी करवाई? हां या ना में जवाब दे. राहुल गांधी ने कहा कि जासूसी कांड पर सरकार की सफाई चाहिए. राहुल ने कहा कि कई बड़े पत्रकारं की जासूसी करवाई, मोदी सरकार ने मेरी जासूसी करवाई, जज व पत्रकार की जासूसी कराई गई और सरकार कोई जवाब नहीं दे रही है.