रांची:झारखंड विधानसभा बजट सत्र (Jharkhand Assembly Budget Session) के 13वें दिन भाजपा विधायक मुख्यमंत्री पर कोयला, बालू और पत्थर खनन चोरी करने का आरोप लगाते हुए सदन के बाहर हाथों में तख्ती लेकर प्रोटेस्ट करते नजर आए. इसके साथ ही विपक्ष ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से इस्तीफे की मांग की है. बीजेपी विधायकों का कहना है कि यह मुद्दा सदन के अंदर भी गरमाया रहेगा और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को नैतिकता के आधार पर अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए.
MLA अंनत ओझा ने कहा कि झारखंड में लगातार खनिज संपदा की लूट हो रही है, शासन सत्ता के सहयोग से ये काम किया जा रहा है. इसे लेकर हम सदन के अंदर और बाहर विरोध जता रहे हैं. बीजेपी विधायक ने रणधीर सिंह ने भी सीएम हेमंत सोरेन के इस्तीफे की मांग की.