मुंबई :शिवसेना नेता संजय राउत (Shiv Sena leader Sanjay Raut) ने आज (शनिवार) कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर सभी विपक्षी दलों को एक साथ लाने का काम चल रहा है और यह गठबंधन कांग्रेस के बगैर अधूरा है. राउत ने कहा कि कांग्रेस इस गठबंधन में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगी, जिसका उद्देश्य मौजूदा शासन के खिलाफ एक मजबूत विकल्प देना है.
राउत का यह बयान चार दिन पहले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार के नई दिल्ली स्थित आवास पर तृणमूल कांग्रेस, समाजवादी पार्टी (सपा), आम आदमी पार्टी (आप), राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) और वाम दलों समेत आठ विपक्षी पार्टियों के नेताओं की बैठक और इस दौरान देश में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करने के बाद आया है.
ऐसी अटकलें हैं कि बैठक का एजेंडा ऐसे संभावित गठबंधन पर चर्चा (Discussion on possible alliance) करना था, जो भारतीय जनता पार्टी (BJP) का विकल्प हो. हालांकि, बैठक में कांग्रेस का कोई नेता शामिल नहीं था. राउत ने यहां पत्रकारों को बताया, तीसरे मोर्चे या अन्य मोर्चे की कोई आवश्यकता नहीं है. शरद पवार ने पहले ही इसे स्पष्ट कर दिया है. इसी तरह शिवसेना ने (पार्टी मुखपत्र) 'सामना' के जरिये ऐसी ही भावनाओं को स्वर दिया है. मैंने भी पढ़ा है कि कांग्रेस के ऐसे ही विचार हैं.
उन्होंने कहा, गठबंधन में कांग्रेस अहम भूमिका निभायेगी. यह मौजूदा शासन के खिलाफ एक मजबूत विकल्प होगा. सभी विपक्षी पार्टियों को एक साथ लाने का काम जारी है, जो कांग्रेस को शामिल किये बिना पूरा नहीं होगा.