देहरादून:शनिवार को देहरादून के टाउन हॉल में जन संगठनों की ओर से सर्वदलीय बैठक बुलाई गई. जिसमें समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव डॉक्टर सत्यनारायण सचान, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव समर भंडारी, भाकपा (माले) के राज्य सचिव कामरेड इंद्रेश मैखुरी और कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता गरिमा दसौनी समेत तमाम सामाजिक संगठनों के जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया. इस दौरान संविधान के विपरीत किए जाने वाले किसी भी कार्य पर कठोर कार्रवाई, सच्चे लोकतंत्र की स्थापना, चुनाव प्रणाली में सुधार के लिए कानून बनाने जैसे कई बिंदुओं पर आधारित उत्तराखंड की जनता का घोषणा पत्र 2023 जारी किया गया.
प्रशांत भूषण ने भाजपा पर झूठी राजनीति करने का लगाया आरोप:टाउन हॉल में सर्वदलीय बैठक प्रारंभ होते ही पहला सेशन उच्चतम न्यायालय के वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण के वक्तव्य से शुरू हुआ. उसके बाद सभी दलों के प्रतिनिधियों ने वर्तमान राजनीतिक और सामाजिक परिदृश्य पर व्यापक चर्चा की. इस मौके पर उच्चतम न्यायालय के वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण ने भाजपा पर नफरत फैलाने का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा एक तरफ देश में नफरत और झूठ फैलाने की राजनीति कर रही है, तो दूसरी तरफ लोगों के मौलिक अधिकारों का हनन कर रही है.
सभ्यता और समाज पर किया जा रहा हमला:प्रशांत भूषण ने कहा कि देश की स्वतंत्र संस्थाओं को अपने कब्जे में किया जा रहा है और हमारी सभ्यता और समाज पर हमले किए जा रहे हैं. इससे लड़ने के लिए पूरी सिविल सोसाइटी को जागरूक होना पड़ेगा. उन्होंने कहना कि जीतेगा भारत और हारेगी नफरत, क्योंकि अब झूठ की जगह सच फैलाना होगा और ट्रोल आर्मी की जगह ट्रुथ आर्मी बनानी होगी.