कोलकाता :कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रदीप भट्टाचार्य ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा निमंत्रण दिया गया है. उन्होंने पहले भी ब्रिगेड परेड ग्राउंड में एक बैठक बुलाई थी और मल्लिकार्जुन खड़गे उस बैठक में शामिल हुए थे. वे फिर से ऐसा कर रही हैं.
हालांकि कई मामलों में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी ने अलोकतांत्रिक ताकतों के खिलाफ लड़ने के लिए बैठकें आयोजित की हैं. कई बैठकों में टीएमसी ने भाग नहीं लिया लेकिन अब वे विपक्षी ताकतों को एकजुट करना चाहती हैं. सभी विपक्षी पार्टियों को सोनिया गांधी के नेतृत्व में बीजेपी के खिलाफ लड़ने के लिए एक साथ आना चाहिए.
टीएमसी की शहीद दिवस रैली में संबोधन के दौरान ममता बनर्जी ने कहा था कि अगर मोदी सरकार को सत्ता से बेदखल करना चाहते हैं तो विपक्षी नेताओं को एकजुट होकर गठबंधन बनाने की दिशा में काम करना चाहिए. बनर्जी ने यह भी बताया कि वे तृणमूल कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष होंगी.