नई दिल्ली: इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (इंडिया) के घटक दलों के 21 सांसदों ने बुधवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भेंट की. मणिपुर का दौरा करने वाले 21 सांसदों के प्रतिनिधिमंडल के साथ फ्लोर लीडर्स ने राष्ट्रपति से मुलाकात कर मामले में हस्तक्षेप की मांग की. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा,'इंडिया गठबंधन के 31 सदस्यों ने राष्ट्रपति मुर्मू से मुलाकात की और मणिपुर का दौरा करने वाले 21 सांसदों के प्रतिनिधिमंडल ने उन्हें वहां की स्थिति के बारे में जानकारी दी.
हमने राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा. हमने राष्ट्रपति को विशेष रूप से मणिपुर में महिलाओं के खिलाफ अत्याचार, पुनर्वास और अन्य स्थितियों के बारे में जानकारी दी. हमारी मुख्य मांग है कि प्रधानमंत्री को मणिपुर का दौरा करना चाहिए और राज्य में शांति बहाल करने की दिशा में कदम उठाना चाहिए.'
मणिपुर मुद्दे पर राष्ट्रपति मुर्मू से मुलाकात के बाद कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा, 'हमने राष्ट्रपति के समक्ष अपनी मणिपुर यात्रा के अनुभव सुनाए. हमने उन्हें यह भी बताया कि मणिपुर में स्थिति दिन-ब-दिन गंभीर होती जा रही है.'
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने यह जानकारी दी. बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मंगलवार को विपक्ष की तरफ से राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलने का समय मांगा था, ताकि हिंसा प्रभावित मणिपुर के मुद्दे और वहां की स्थिति को उनके समक्ष रखा जा सके. सूत्रों ने बताया कि राष्ट्रपति से मुलाकात के समय विपक्षी दल मणिपुर की स्थिति को उनके समक्ष रखेंगे. विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ के घटक दलों के 21 सांसदों के एक प्रतिनिधिमंडल ने 29-30 जुलाई को मणिपुर का दौरा किया था.