तेजपुर: पूर्वी सिक्किम में भारी बर्फबारी के कारण शनिवार शाम भारतीय सेना ने कम से कम 370 पर्यटकों को बचाया है. रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल महेंद्र रावत द्वारा मिली जानकारी के अनुसार 11 मार्च की दोपहर सिक्किम में भारी बर्फबारी हुई थी और नातु ला और त्सोमगो (चांगगू) झील से लौट रहे लगभग 400 पर्यटकों के साथ लगभग 100 वाहन फंस गए थे. नागरिक पुलिस और नागरिक प्रशासन के सहयोग से त्रिशक्ति कोर के सैनिक तुरंत हरकत में आए और बचाव अभियान ऑपरेशन हिमराहत शुरू किया.
जानकारी के अनुसार 11 मार्च की देर रात तक राहत कार्य जारी रहा. पर्यटकों को सुरक्षित क्षेत्रों में ले जाया गया और आश्रय, गर्म कपड़े, चिकित्सा सहायता और गर्म भोजन प्रदान किया गया. सैनिकों ने 178 पुरुषों, 142 महिलाओं और 50 बच्चों सहित 360 पर्यटकों के ठहरने की व्यवस्था की. रावत ने बताया कि सुबह सड़क खोलने के लिए जीआरईएफ के साथ विस्तृत समन्वय किया गया था.