दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राजस्थान में 'ऑपरेशन गरिमा' शुरू, हिस्ट्रीशीटर की तरह मनचलों की फोटो भी लगेगी थानों में - मनचलों की फोटो

Operation Garima, मनचलों पर राजस्थान की गहलोत सरकार की सख्ती बढ़ती जा रही है. 'ऑपरेशन गरिमा' की शुरुआत हो गई है. इसके तहत अब मनचलों पर एक्शन तो होगा ही, उसके साथ उनकी फोटो हिस्ट्रीशीटर की तरह सभी पुलिस थानों पर चस्पा की जाएगी. स्कूल-कॉलेजों में हेल्पलाइन नंबर का भी ज्यादा से ज्यादा प्रचार-प्रसार किया जाएगा.

CM Gehlot on Woman Crime
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

By

Published : Aug 10, 2023, 6:49 PM IST

सीएम गहलोत का बड़ा बयान...

जयपुर. महिला हिंसा और नाबालिग बच्चियों से छेड़छाड़, दुष्कर्म की घटनाओं को लेकर लगातार किरकिरी झेल रही गहलोत सरकार ने अब बड़ा एक्शन शुरू कर दिया है. गहलोत सरकार ने बच्चियों के साथ होने वाली छेड़छाड़ की घटनाओं को रोकने के लिए अब प्रदेश में 'ऑपरेशन गरिमा' शुरू किया है. इस अभियान के तहत स्कूल-कॉलेज के बाहर और अन्य भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर महिलाओं और बालिकाओं के साथ मनचलों द्वारा छेड़छाड़ और छींटाकशी करने वालों पर सख्ती से एक्शन होगा ही है.

वहीं, 9 दिवसीय राज्यव्यापी इस अभियान के तहत स्कूल-कॉलेजों में हेल्पलाइन नंबर का भी ज्यादा से ज्यादा प्रचार-प्रसार किया जाएगा. इसके साथ ही गहलोत सरकार ने मनचलों को परीक्षा से अयोग्य घोषित करने के बाद अब दूसरा बड़ा कदम उठाते हुए इन मनचलों की फोटो को हिस्ट्रीशीटर की तर्ज पर पुलिस थाने में चस्पा करने का भी निर्णय. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को बिड़ला ऑडिटोरियम में मीडिया से बात करते हुए कहा कि सरकार मनचलों को बख्शने वाली नहीं है.

थाने में लगी फोटो : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि हाल ही में गृह विभाग की महत्व बैठक की थी, जिसमें चीफ सेक्रेटरी और पुलिस की तमाम आला अधिकारी मौजूद थे. बैठक में मनचले लोग हैं, महिलाओं और लड़कियों को देख कर छींटाकशी करते हैं. गांव में, स्कूल-कॉलेजों के बाहर दीवारों पर खड़े रहते हैं और आने-जाने वाली छेड़ते हैं, ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कड़े कदम उठाने के निर्देश दिए थे. जिसमें मनचलों की अलग से लिस्ट तैयार कर के उन्हें प्रतियोगी परिक्षों से बहार करने का निर्णय लिया था. अब उससे आगे और एक कदम बढ़ते हुए हिस्ट्रीशीटर की तर्ज पर उनकी फोटो को भी थानों में लगाने की मंशा रख रहा हूं.

पढ़ें :प्रदेश की 40 लाख महिलाओं के हाथों में होगा फ्री मोबाइल, सीएम अशोक गहलोत ने किया योजना का आगाज

ऑपरेशन 'गरिमा' शुरू : उधर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मंशा के अनुरूप स्कूल-कॉलेज के बाहर और अन्य भीड़भाड़ वाले स्थानों पर महिलाओं और बालिकाओं के साथ मनचलों द्वारा छेड़छाड़ और छींटाकशी की घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर गुरुवार से पूरे प्रदेश में 10 अगस्त से 18 अगस्त तक 9 दिवसीय राजव्यापी अभियान ऑपरेशन गरिमा शुरू किया गया. अतिरिक्त महानिदेशक सिविल राइट्स एवं एएचटी स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि अभियान के अंतर्गत स्कूल-कॉलेज, सार्वजनिक स्थान, कोचिंग सेंटर, गर्ल्स हॉस्टल और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पुलिस कर्मियों की और से निगरानी की जाएगी. ट्रेन, बस सहित सार्वजनिक परिवहन के साधनों में सादा वस्त्रों में पुलिसकर्मी निगरानी रख कार्रवाई करेंगे.

स्कूल-कॉलेज, कोचिंग सेंटर पर व्यापक प्रचार प्रसार : उन्होंने बताया कि निर्भया स्क्वाड, मानव तस्करी विरोधी यूनिट और थाना पुलिस द्वारा स्कूल, कॉलेज और कोचिंग सेंटर पर महिला गरिमा हेल्पलाइन 1090, चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 एवं संबंधित जिलों के व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबरों का व्यापक प्रचार प्रसार करेंगे. महिलाओं और बालिकाओं के विरुद्ध होने वाले अपराधों और उनकी सजा के बारे में आमजन, युवाओं एवं स्कूल कॉलेज के छात्राओं को जागरूक किया जाएगा, साथ में ऐसी घटनाओं से बचने के उपाय के संबंध में भी जानकारी दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details