जयपुर. महिला हिंसा और नाबालिग बच्चियों से छेड़छाड़, दुष्कर्म की घटनाओं को लेकर लगातार किरकिरी झेल रही गहलोत सरकार ने अब बड़ा एक्शन शुरू कर दिया है. गहलोत सरकार ने बच्चियों के साथ होने वाली छेड़छाड़ की घटनाओं को रोकने के लिए अब प्रदेश में 'ऑपरेशन गरिमा' शुरू किया है. इस अभियान के तहत स्कूल-कॉलेज के बाहर और अन्य भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर महिलाओं और बालिकाओं के साथ मनचलों द्वारा छेड़छाड़ और छींटाकशी करने वालों पर सख्ती से एक्शन होगा ही है.
वहीं, 9 दिवसीय राज्यव्यापी इस अभियान के तहत स्कूल-कॉलेजों में हेल्पलाइन नंबर का भी ज्यादा से ज्यादा प्रचार-प्रसार किया जाएगा. इसके साथ ही गहलोत सरकार ने मनचलों को परीक्षा से अयोग्य घोषित करने के बाद अब दूसरा बड़ा कदम उठाते हुए इन मनचलों की फोटो को हिस्ट्रीशीटर की तर्ज पर पुलिस थाने में चस्पा करने का भी निर्णय. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को बिड़ला ऑडिटोरियम में मीडिया से बात करते हुए कहा कि सरकार मनचलों को बख्शने वाली नहीं है.
थाने में लगी फोटो : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि हाल ही में गृह विभाग की महत्व बैठक की थी, जिसमें चीफ सेक्रेटरी और पुलिस की तमाम आला अधिकारी मौजूद थे. बैठक में मनचले लोग हैं, महिलाओं और लड़कियों को देख कर छींटाकशी करते हैं. गांव में, स्कूल-कॉलेजों के बाहर दीवारों पर खड़े रहते हैं और आने-जाने वाली छेड़ते हैं, ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कड़े कदम उठाने के निर्देश दिए थे. जिसमें मनचलों की अलग से लिस्ट तैयार कर के उन्हें प्रतियोगी परिक्षों से बहार करने का निर्णय लिया था. अब उससे आगे और एक कदम बढ़ते हुए हिस्ट्रीशीटर की तर्ज पर उनकी फोटो को भी थानों में लगाने की मंशा रख रहा हूं.