मुंबई: युद्धग्रस्त यूक्रेन में फंसे 185 यात्रियों को रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट से लेकर एक विशेष विमान (Special aircraft ) बृहस्पतिवार देर रात मुंबई पहुंचा. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. केन्द्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे ने 'एअर इंडिया एक्सप्रेस' के विमान से आए लोगों का हवाई अड्डे पर स्वागत किया. विमान बृहस्पतिवार देर रात दो बजे हवाई अड्डे पर पहुंचा था.
वहीं, ऑपरेशन गंगा के तहत 3 और भारतीय वायु सेना (IAF C-17) का विमान देर रात और आज तड़के हिंडन एयरबेस पर लौटे. यूक्रेन संघर्ष से प्रभावित 630 भारतीय नागरिकों को रोमानिया और हंगरी में हवाई क्षेत्रों का उपयोग करके इन्हें लाया गया है.
अधिकारी ने बताया कि मुंबई पहुंचा यह चौथा निकासी विमान था. बुडापेस्ट से एक और विमान के शुक्रवार सुबह करीब आठ बजे यहां पहुंचने की उम्मीद है. दानवे ने यात्रियों से बात करते हुए कहा कि यूक्रेन में फंसे सभी भारतीयों को वापस लाने तक निकासी अभियान जारी रहेगा.