दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ऑपरेशन गंगा के तहत 240 लोगों को लेकर बुडापेस्ट से रवाना हुई छठी उड़ान - बुडापेस्ट से उड़ान भरी

यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों के सकुशल वापसी को लेकर ऑपरेशन गंगा मिशन को गति दी जा जारी है. इसी क्रम में सोमवार दोपहर 240 भारतीय नागरिकों को लेकर बुडापेस्ट (हंगरी) से उड़ान भरी है.

Operation Ganga flight takes off from Budapest 240 Indian nationals
ऑपरेशन गंगा: 240 भारतीय नागरिकों को लेकर बुडापेस्ट (हंगरी) से उड़ान भरी: जयशंकर

By

Published : Feb 28, 2022, 1:04 PM IST

नई दिल्ली:यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों के सकुशल वापसी को लेकरऑपरेशन गंगा मिशन को गति दी जा जारी है. इसी क्रम में सोमवार दोपहर 240 भारतीय नागरिकों को लेकर बुडापेस्ट (हंगरी) से उड़ान भरी है.

विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने ट्वीट कर कहा, ' ऑपरेशन गंगा फ्लाइट ने बुडापेस्ट (हंगरी) से उड़ान भरी, 240 भारतीय नागरिकों को वापस दिल्ली लाया जा रहा है.' इससे पहले एअर इंडिया की पांचवी निकासी उड़ान यूक्रेन में फंसे 249 भारतीय नागरिकों को रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट से लेकर सोमवार की सुबह दिल्ली पहुंची.

ये भी पढ़ें-ऑपरेशन गंगा के तहत 249 लोगों को लेकर एअर इंडिया की 5वीं उड़ान पहुंची भारत

रूस के यूक्रेन पर हमला करने के बाद युद्धग्रस्त देश में फंसे अपने नागरिकों को भारत शनिवार से ही रोमानिया और हंगरी के रास्ते देश वापस ला रहा है. रोमानिया और हंगरी यूक्रेन के पड़ोसी देश हैं. 'टाटा ग्रुप' के स्वामित्व वाली एअर इंडिया अपने पांच विमानों से अभी तक 1,156 भारतीयों को स्वदेश ला चुकी है. अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को एक और विमान दिल्ली पहुंच सकता है.

(इनपुट भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details