चेन्नई:तमिलनाडु मादक पदार्थों (ड्रग्स ) के खिलाफ पिछले 20 दिनों से अभियान चलाया (Operation cannabis hunting) जा रहा है. इसके तहत 23 करोड़ रुपये की हेरोइन, 4.20 करोड़ रुपये की कीमत का कुटका (मादक पदार्थ) और 1.80 करोड़ रुपये की भांग पुलिस द्वारा जब्त की गई है. इस अभियान में पुलिस ने अब तक राज्य के 6,623 लोगों से पूछताछ की है.
तूतीकोरिन में 23 किलो हेरोइन जब्त (heroin Seized in tuticorin) की गई जो रिकॉर्ड है. पुलिस ने नशीला पदार्थ छिपाने वाले सात सदस्यों को गिरफ्तार कर किया है. इस बीच, पिछले तीन सप्ताह में भांग की तस्करी के अपराध में 816 मामले दर्ज किए गए और 871 लोगों को रोक कर पड़ताल की गयी.