अब घर बैठे ही कोरोना की जांच संभव हो सकेगी. इसका पता लगाने के लिए आपको कहीं नहीं जाना होगा. बस आपको बाजार से एक किट खरीदनी होगी. अगले सप्ताह से यह किट बाजार में उपलब्ध होगी. इस किट को माय लैब ने तैयार किया है. माय लैब के संचालक सुजित जैन का कहना है कि वह देश के सभी मेडिकल स्टोर पर अपने किट को उपलब्ध करवाने का प्रयास कर रहे हैं.
6. उत्तराखंड में बादल फटने से तीन लोग लापता, ऋषिकेश-केदारनाथ मार्ग बंद
मसूरी में भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित हो गया है. वहीं, चकराता में बिजनाड खड्ड के पास बादल फटने के बाद तीन लोग लापता हैं. दूसरी तरफ, केदारनाथ धाम में दो दिनों से बारिश और बर्फबारी हो रही है.
7. ब्लैक फंगस के बाद व्हाइट फंगस ने बढ़ाई टेंशन, जानिए शरीर पर कैसे करता है अटैक
पटना के आईजीआईएमएस और एम्स समेत कई अस्पतालों में ब्लैक फंगस बीमारी का इलाज चल रहा है. इसी बीच पीएमसीएच में व्हाइट फंगस के 4 मरीज मिलने के बाद हड़कंप मच गया. आखिर ये व्हाइट फंगस क्या है और किस हद तक व्हाइट फंगस कोविड मरीजों को प्रभावित कर सकता है.
8. ऑपरेशन ब्लू स्टार के गवाह सरदार बच्चन सिंह का कोरोना से हुआ निधन
सरदार बच्चन सिंह की हाल ही में कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. बुधवार रात को उनकी तबीयत अचानक ज्यादा बिगड़ गई, जिसके बाद उनका निधन हो गया.
9. 10 राज्यों के डीएम और सीएम से संवाद में पीएम बोले- गांव-गांव जाकर जागरूकता फैलानी है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 10 राज्यों-छत्तीसगढ़, हरियाणा, केरल, महाराष्ट्र, ओडिशा, पुडुचेरी, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और आंध्र प्रदेश के जिलाधिकारियों और फील्ड अधिकारियों के साथ बातचीत की.
10. समाधान का हिस्सा बनने की बजाय कुछ लोग 'भय-भ्रम का भौकाल' खड़ा करने में लगे : नकवी
केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कांग्रेस पर निशाना साधा. नकवी ने कहा, राष्ट्रीय आपदा को राजनीतिक अवसर बनाने वाले लोग संकट के समाधान का हिस्सा बनने के बजाय सियासी व्यवधान का किस्सा गढ़ने एवं भय-भ्रम का भौकाल खड़ा करने में लगे हैं. जानिए नकवी ने और क्या कहा.