दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Operation Ajay Fourth Flight : 274 भारतीयों के साथ चौथी उड़ान इजराइल के तेल अवीव से रवाना हुई - Operation Ajay update

इजरायल और हमास के बीच संघर्ष (Israel Hamas conflict) और तनाव के मद्देनजर इजरायल में फंसे भारतीयों को लेकर एक और विमान (Operation Ajay Fourth Flight) भारत के लिए रवाना हो चुका है. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने यह जानकारी दी. बता दें कि भारतीयों को इजरायल से निकालने के लिए शुरू किए गए ऑपरेशन अजय (Operation Ajay) का हिस्सा है. पढ़ें पूरी खबर...

Operation Ajay Fourth Flight
274 भारतीयों के साथ चौथी उड़ान इजराइल के तेल अवीव से रवाना हुई. (तस्वीर: एक्स/@DrSJaishankar)

By ANI

Published : Oct 15, 2023, 6:39 AM IST

तेल अवीव : इजरायल और हमास और अन्य फिलिस्तीन समर्थक संगठनों के बीच युद्ध की स्थिति को देखते हुए भारत सरकार लगातार इजरायल में रह रहे भारतीयों को वहां से निकालने की कोशिश कर रही है. इसी क्रम में भारत सरकार ऑपरेशन अजय चला रही है. रविवार को 'ऑपरेशन अजय' के तहत चौथी उड़ान तड़के इज़राइल से भारत के लिए रवाना हुई. यह जानकारी खुद विदेठ मंत्री ने दी. उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर इस संबंध में एक पोस्ट किया.

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने रविवार तड़के एक्स पर एक पोस्ट के माध्यम से ऑपरेशन अजय से संबंधित ताजा जानकारियां साझा की. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि 'ऑपरेशन अजय' के तहत, 274 भारतीयों के साथ चौथी उड़ान रविवार तड़के इजराइल से भारत के लिए रवाना हुई.

जयशंकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा कि इजराइल से भारत के लिए प्रस्थान करने वाली यह एक दिन में दूसरी उड़ान है. जयशंकर ने एक्स पर पोस्ट किया कि ऑपरेशन अजय दिन की दूसरी उड़ान 274 यात्रियों को लेकर तेल अवीव से रवाना हुई.

ये भी पढ़ें

इससे पहले विदेश मंत्रालय के सूत्रों ने बताया था कि इजराइल में लगभग 18,000 भारतीय रहते हैं. इसके साथ ही विदेश मंत्रालय ने बताया कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर इजरायल से भारत आने के इच्छुक नागरिकों को वापस लाने के लिए 'ऑपरेशन अजय' शुरू किया गया है. इसके लिए भारतीयों का पंजीकरण गुरुवार से शुरू हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details