मलकानगिरि : ओडिशा के मलकानगिरि में सड़क के किनारे ओपन पुस्तकालय खोला गया है. इस पुस्तकालय में किताबों को रैक पर रखा गया है. सूर्य की पहली किरण के साथ पाठक किताबे पढ़ने का लुत्फ उठाते हैं. बच्चे भी यहां आकर किताबों को पढ़ते हैं.
करीब 20 से 30 युवा महिलाओं ने इस ओपन पुस्तकालय को आर्ट्स कॉलेज के पास स्थापित किया है. छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्ग व्यक्तियों यहां किताबों को पढ़ने आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें-मालदा विस्फोट पर भाजपा बोली- केंद्र करे हस्तक्षेप, तृणमूल का पलटवार
पुस्तकों का महत्व मनुष्य के जीवन में एक विशेष स्थान रखता है. इस महत्व को समझते हुए इन लड़कियों ने दीपावली के अवसर पर ओपन लाइब्रेरी का उद्घाटन किया. एक आदिवासी बहुल जिले में इन लड़कियों द्वारा सामूहिक प्रयास वास्तव में प्रशंसनीय है.
वर्तमान में पुस्तकालय में ज्यादा पुस्तकें नहीं हैं, लेकिन लोगों द्वारा पुस्तकें दान की जा रही हैं. यह पुस्तकालय सुबह छह से ग्यारह बजे तक और फिर दोपहर तीन बजे से रात के नौ बजे तक खुला रहता है.