दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

खुली जांच : ACB ने परमबीर सिंह के खिलाफ पुलिस निरीक्षक के बयान दर्ज किए

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों की अपनी खुली जांच के सिलसिले में पुलिस निरीक्षक भीमराव घाडगे का बयान दर्ज किया है.

पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह
पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह

By

Published : Sep 25, 2021, 9:35 PM IST

मुंबई :भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों की अपनी खुली जांच के सिलसिले में पुलिस निरीक्षक भीमराव घाडगे का बयान दर्ज किया है. इस बात की जानकारी अधिकारी ने साझा की है.

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो को हाल ही में महाराष्ट्र के गृह विभाग से परमबीर सिंह के खिलाफ एक खुली जांच करने की अनुमति दी है. सिंह के खिलाफ घाडगे की शिकायत पर आपराधिक साजिश, सबूत नष्ट करने और अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी. घाडगे ने अपनी शिकायत में सिंह पर भ्रष्टाचार और वरिष्ठ निरीक्षकों की पोस्टिंग के लिए पैसे लेने का आरोप लगाया था. घाडगे का बयान एसीबी अधिकारियों ने शुक्रवार को दर्ज किया और उन्होंने कहा कि एसीबी खुली जांच के तहत अगले कुछ दिनों में और लोगों के बयान दर्ज करेगी.

पुलिस निरीक्षक अनूप डांगे की शिकायत पर एसीबी सिंह के खिलाफ एक अलग जांच कर रही है, जिन्होंने दावा किया था कि वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी ने निलंबन के दौरान एक रिश्तेदार के माध्यम से उन्हें बहाल करने के लिए दो करोड़ रुपयों की मांग की थी.

इसे भी पढ़ें-महाराष्ट्र सरकार ने परमबीर के खिलाफ ACB जांच के दिए आदेश

मुंबई पुलिस आयुक्त पद से इस साल मार्च में हटाए जाने के कुछ दिन बाद सिंह ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को लिखे एक पत्र में दावा किया था कि तत्कालीन गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कथित तौर पर सचिन वाजे (अब बर्खास्त) समेत कुछ पुलिस अधिकारियों से मुंबई में रेस्तरां और बार मालिकों से हर महीने ₹100 करोड़ की उगाही करने को कहा था. इस पत्र के बाद बंबई उच्च न्यायालय के आदेश पर देशमुख के खिलाफ केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने जांच शुरू की थी और मंत्री को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा था. देशमुख ने अपने ऊपर लगे आरोपों से इनकार किया था.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details