कोट्टायम: केरल के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ओमन चांडी के भाई एलेक्स चांडी ने आरोप लगाते हुए कहा कि ओमान चांडी को उनकी पत्नी, बड़ी बेटी और बेटे ने उचित चिकित्सा से वंचित कर दिया. उनके भाई एलेक्स चांडी और उनके परिवार के 41 सदस्यों ने इस संबंध में मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन के समक्ष हस्ताक्षर किए और शिकायत की.
ओमनचांडी कुछ स्वास्थ्य समस्याओं से पीड़ित हैं. उनके गले में कोई दिक्कत हुई थी, जिसके चलते उन्होंने अपनी आवाज खो दी है. फिर उन्होंने अमेरिका, जर्मनी और बेंगलुरु में इलाज कराया. इसके बाद अब वह त्रिवेंद्रम में अपने घर पर आराम कर रहे हैं. लेकिन उनके भाई ने यह आरोप लगाया कि ओमचंडी की पत्नी मरियम्मा ओमन, बड़ी बेटी मरियम ओमन और चांडी ओमन उन्हें आधुनिक चिकित्सा उपचार से वंचित कर रहे हैं.
एलेक्स चांडी ने कहा, 'साल 2015 में बीमारी का पता चलने के बावजूद, उनकी पत्नी मरियम्मा, बेटे चांडी ओमन और बड़ी बेटी मरियम ओमन ने उन्हें इलाज से वंचित कर दिया. जब वे इलाज के लिए न्यूयॉर्क गए, तो उन्होंने वहां भी इलाज कराने से इनकार कर दिया. उन्हें मॉडर्न मेडिसिन की जगह अब आयुर्वेदिक इलाज दिया जाता है. विशेषज्ञ उपचार के लिए जर्मनी जाने के बावजूद, वे उचित इलाज कराने के लिए राजी नहीं हुए.'