दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महंगाई पर मंत्री जी का महाज्ञान : कहा-जिंदगी में परेशानी ही सुख का आनंद देती है - प्रभारी मंत्री ओम प्रकाश सकलेचा

मध्यप्रदेश के मंत्री ओम प्रकाश सकलेचा ने महंगाई पर दार्शनिक रुख अपनाने हुए शनिवार को यहां कहा कि जिंदगी में परेशानी ही सुख का आनंद भी देती है.

Minister
Minister

By

Published : Jul 10, 2021, 8:54 PM IST

Updated : Jul 10, 2021, 9:50 PM IST

छतरपुर :जिले के दौरे पर आए प्रभारी मंत्री ओम प्रकाश सकलेचा ने शनिवार को बढ़ती महंगाई पर पूछे गए एक सवाल पर दार्शनिक अंदाज में जवाब देते हुए पत्रकारों से कहा कि जिंदगी में परेशानी ही सुख का आनंद देती है जब तक एक भी परेशानी नहीं आए तो सुख का आनंद भी नहीं आता है.

महंगाई कम नहीं कर पाने के लिए मोदी सरकार की नीति की विफलता के सवाल पर सकलेचा ने कहा कि यह आप जैसे लोगों की सोच हो सकती है जो अफवाहें फैला रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को पोलियो का टीका लगाने में 40 साल लग गए लेकिन मोदी ने एक साल के अंदर देश में कोविड-19 टीके का निर्माण और जनता को लगाने का काम शुरू किया.

यह भी पढ़ें-ब्लॉक प्रमुख चुनाव में बीजेपी की बंपर विजय, योगी ने मोदी के सिर बांधा जीत का सेहरा

छतरपुर जिले के प्रभारी मंत्री सकलेचा यहां कुछ कार्यक्रमों में हिस्सा लेने आए थे.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Jul 10, 2021, 9:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details