पूर्व केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह का बयान मोतिहारीःबिहार के मोतिहारी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शासनकाल के नौ साल पूरे होने के अवसर पर गुरुवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. हरसिद्धि विधानसभा क्षेत्र के गायघाट में लाभार्थी सम्मेलन में मोदी सरकार के नौ साल सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के अन्तर्गत महाजनसम्पर्क अभियान में बंदरगाह,नौवहन और जलमार्ग राज्य मंत्री शांतनु ठाकुर,सांसद व पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह पहुंचे थे.
ये भी पढ़ें: Motihari News: बापूधाम रेलवे स्टेशन को मिलेगा वर्ल्ड क्लास लुक, देश के पांच रेलवे स्टेशनों में हुआ शामिल
देश में दो तरह का कानून नहीं चलेगा: मोतिहारी सांसद व पूर्व केंद्रीय कृषि कल्याण मंत्री राधामोहन सिंह ने कहा कि अब देश में दो तरह का कानून नहीं चलेगा. इस देश में अब एक कानून चलेगा. जिसपर विचार हो रहा है कि देश में अलग-अलग मजहब के हिसाब से कानून नहीं चलेगा. उन्होंने कहा कि बदलाव देखना है तो जम्मू कश्मीर जाइए. यहां धारा 370 का कानून था. लगता हीं नहीं था कि वह हिन्दुस्तान में है. नरेंद्र मोदी ने धारा 370 समाप्त किया. एक देश में दो संविधान चल रहा था. हमारे देश की एक समाज की महिलाएं तीन तलाक की शिकार होती थी. दर दर की ठोकरें खाती थी. इस तीन तलाक को नरेंद्र मोदी ने समाप्त किया.
"अब देश में दो तरह का कानून नहीं चलेगा. इस देश में अब एक कानून चलेगा. जिसपर विचार हो रहा है कि देश में अलग-अलग मजहब के हिसाब से कानून नहीं चलेगा. बदलाव देखना है तो जम्मू कश्मीर जाइए. यहां धारा 370 का कानून था. लगता हीं नहीं था कि वह हिन्दुस्तान में है. नरेंद्र मोदी ने धारा 370 समाप्त किया"- राधा मोहन सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री
बिहार में बनेगा बालूघाट टर्मिनल: केंद्रीय राज्य मंत्री शांतनु ठाकुर ने मोदी सरकार के नौ वर्ष के उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि बिहार के बालूघाट में टर्मिनल बनने वाला है. जहां से व्यवसाय करना आसान होगा. ऐसी योजनाओं के माध्यम से मोदी सरकार भारत की अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान कर रहे हैं. ताकि भारत पांच ट्रिलियन के लक्ष्य को प्राप्त कर सके.