नई दिल्ली : भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस ने फैसला किया है कि अब से के9 टीम के सदस्यों का केवल भारतीय नाम रखा जाएगा. आईटीबीपी ने पश्चिमी नामों को अलविदा कहने का मन बना लिया है.
बता दें कि हाल ही में पैदा हुए कुत्ते के बच्चों का नाम आईटीबीपी द्वारा गलवान और श्योक रखा गया. आईटीबीपी के डीजी एसएस देसवाल ने के9 टीम के सदस्यों को भारतीय नाम देने का निर्णय लिया है.
ओल्गा ने पंचकुला में 17 मैलिनोइस ब्रीड के पिल्लों को जन्म दिया. जिसके लिए नेशनल ट्रेनिंग सेंटर फॉर डॉग्स में एक औपचारिक नामकरण समारोह रखा गया था.