उज्जैन : भगवान महाकालेश्वर के मंदिर में श्रद्धालु अब 28 जून से दर्शन कर सकेंगे. गुरुवार को यह निर्णय महाकाल प्रबंधक समिति अध्यक्ष आशीष सिंह और महाकाल मंदिर के पुजारी और आला अधिकारियों के बीच लिया गया. मंदिर में श्रद्धालुओं को 24 घंटे पहले ऑनलाइन बुकिंग करवाने की अनुमति दी जाएगी. इसमें सात स्लॉट होंगे.
सर्टिफिकेट दिखाने के बाद ही मिलेगी अनुमति
मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालु को या तो वैक्सीनेशन का एक डोज लेने का सर्टिफिकेट या 24 से 48 घंटे की कोरोना टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी. महाकालेश्वर मंदिर परिसर में सभी देवस्थल दर्शन के लिए खुले रहेंगे. इसके अलावा शीघ्र दर्शन के लिए काउंटर खोले जाएंगे. हालांकि शीघ्र दर्शन करने वाले दर्शनार्थियों को भी वैक्सीन सर्टिफिकेट अथवा कोविड-19 जांच रिपोर्ट दिखानी आवश्यक होगी.
श्रद्धालु 28 जून से कर सकेंगे दर्शन
महाकालेश्वर के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं को 24 घंटे पहले बुकिंग करानी होगी. इसके बाद श्रद्धालु 28 जून से सुबह 6:00 बजे से रात्रि 8:00 बजे तक दर्शन कर सकेंगे. इस दौरान मंदिर में सेल्फी लेने पर प्रतिबंध रहेगा. गर्भ गृह एवं नंदीहाल में श्रद्धालुओं का प्रवेश वर्जित रहेगा. इसके साथ ही भस्मा आरती एवं चयन आरती में श्रद्धालुओं को प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा.
अतिक्रमण को लेकर भी हुई चर्चा
बैठक में महाकालेश्वर मंदिर के समीप स्थित भूमि पर अतिक्रमण को लेकर भी चर्चा हुई. इस दौरान 147 मकानों में निवासरत 250 परिवारों को हटाकर प्रति परिवार तीन लाख रुपये की राशि देने का निर्णय लिया गया है. इन मकानों के हटने से लगभग 1.6 हेक्टेयर भूमि मंदिर परीक्षित का विस्तार होगा.