हैदराबाद : एआईएमआईएम प्रमुख व सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कोविड टीकाकरण के मुद्दे पर मोदी सरकार पर निशाना साधा. हैदराबाद में सोमवार को एक प्रेस वार्ता में ओवैसी ने कहा कि सबसे अधिक जनसंख्या वाले देश चीन ने सितंबर में 200 करोड़ टीके दिए थे. प्रचार किया जा रहा है कि भारत ने 100 करोड़ टीके का आंकड़ा पार कर लिया है.
उन्होंने कहा कि सरकार का बता चाहिए कि कितने लोगों को टीके की डबल डोज दी गई? एआईएमआईएम प्रमुख ने कहा कि देश में केवल 31% लोगों ने टीके की डबल डोज ली है.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का कहना है कि दिसंबर 2021 तक, सभी भारतीयों को वैक्सीन की दोनों खुराक मिल जाएगी, जबकि सूचना एवं प्रसारण मंत्री ने कहा था कि इस साल तक सभी को कोविड का टीका नहीं दिया जा सकता है. मंत्री ने कहा था कि सभी भारतीयों के लिए टीके की दोनों खुराक मार्च और अप्रैल में उपलब्ध होंगी.
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि प्रधानमंत्री वीआईपी कल्चर की बात करते हैं...लगभग 25% टीके निजी हैं. पीएम मेड इन इंडिया की बात करते हैं, लेकिन ऑक्सफोर्ड एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन 'कोविशील्ड' ज्यादातर इंग्लैंड जैसे देशों में बनाई जाती है, जिसका टीकाकरण में 90 प्रतिशत हिस्सा है.