जयपुर.विश्व भर में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. खासकर कोरोना के नए वेरियंट को लेकर चिंता जाहिर की जा रही है. केंद्र सरकार की ओर से देश में अलर्ट भी जारी कर दिया गया है. अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीनेशन कराने (Vaccination in Rajasthan) की सलाह दी गई है. प्रदेश की बात करें तो अभी भी प्रिकॉशन डोज में राजस्थान काफी पीछे है. राजस्थान (precaution dose in Rajasthan) में अब तक केवल 14 फीसदी लोगों को ही प्रिकॉशन डोज लगी है. खास बात ये है कि राजस्थान में कोविशील्ड वैक्सीन ही उपलब्ध नहीं है जिसे लेकर चिकित्सा विभाग ने केंद्र सरकार को पत्र भी लिखा है.
राजस्थान सरकार ने प्रदेश में वैक्सीनेशन अभियान को गति देने की बात कही है लेकिन चिंता की बात यह है कि (No covishield vaccine in Rajasthan) कोविशील्ड वैक्सीन की एक भी डोज प्रदेश में उपलब्ध नहीं है. जबकि तकरीबन 50 फीसदी से अधिक आबादी को कोविशील्ड ही लगाई गई है. इसके बाद राज्य सरकार ने केन्द्र सरकार से कोविशील्ड 10 लाख डोज उपलब्ध कराने की मांग रखी है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से सीएमएचओ को निर्देश जारी कर वैक्सीनेशन सेंटर्स बढ़ाने के साथ ही सेकंड डोज और प्रिकॉशन डोज लगने से बचे लोगों के वैक्सीनेशन के निर्देश दिए हैं.
पढ़ें.कोविड वैक्सीनेशन के लिए लगेंगे कैंप, लेकिन स्वास्थ्य महकमे के पास नहीं कोविशील्ड और कॉर्बेक्स