दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पंजाब का दविंदर बंबिहा ग्रुप कर रहा गैंगस्टरों की ऑनलाइन भर्ती - दविंदर बंबिहा ग्रुप ने दिया व्हाट्सएप नंबर

पंजाब में अब गैंगस्टर (Gangster) भी डिजिटल इंडिया को अपना रहे हैं और इसी के चलते अब अपनी गैंग में युवाओं को भर्ती करने के लिए ऑनलाइन पोस्ट कर रहे हैं. पंजाब के कुख्यात दविंदर बंबिहा गैंग (Gangster Davinder Bambiha Group) ने सोशल मीडिया प्लेफॉर्म फेसबुक पर ऑनलाइन भर्ती का एक पोस्ट किया है और एक वॉट्सएप नंबर भी जारी किया है.

गैंगस्टर दविंदर बंबिहा ग्रुप
गैंगस्टर दविंदर बंबिहा ग्रुप

By

Published : Sep 23, 2022, 7:09 PM IST

चंडीगढ़: पंजाब में गैंगस्टरों (Gangster) द्वारा युवाओं को अपने गैंग में शामिल करने के लिए ऑनलाइन भर्ती किया जा रहा है. आपको बता दें कि गैंगस्टर दविंदर बंबिहा ग्रुप (Gangster Davinder Bambiha Group) ने फेसबुक पोस्ट लिखकर एक व्हाट्सएप नंबर जारी किया है. इस पोस्ट के साथ कहा गया है कि जो कोई भी उनकी गैंग में शामिल होता है तो उनसे मुलाकात हो सकती है. आपको बता दें कि गैंगस्टर दविंदर बंबिहा ग्रुप ने सोशल मीडिया ग्रुप पर एक पोस्ट शेयर (Online recruitment of gangsters by davinder bambiha group) की है. इस पोस्ट में कहा गया है कि सभी भाइयों को नमस्कार! सबसे पहले सत श्री अकाल! मेरे भाई जो हमारे ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं वे एक व्हाट्सएप मैसेज भेजें. इस पोस्ट के साथ एक व्हाट्सएप मैसेज भी शेयर किया है.

कौन था दविंदर बंबिहा
साल 2016 में बठिंडा पुलिस का रामपुरा फूल इलाके में गैंगस्टर दविंदर बंबिहा से एनकाउंटर हुआ था. पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारे गए दविंदर बंबिहा को शुरू से ही शार्प शूटर के तौर पर जाना जाता था. यह गैंगस्टर 17 महीने से पुलिस हिरासत से फरार था और फेसबुक पर पोस्ट लिखकर अपने दुश्मनों को जान से मारने की धमकी दे रहा था.

कुख्यात शूटर दविंदर सिंह बंबिहा और उसके साथी सर्वजीत सिंह उर्फ शरणी को पंजाब समेत गुजरात और महाराष्ट्र की पुलिस ने वांछित किया था. इनके खिलाफ चाचा-भतीजे की हत्या समेत कई मामले दर्ज थे. 14 सितंबर 2013 को दोहरे हत्याकांड में फरीदकोट में पेशी के दौरान दोनों आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए थे.

दो बार पुलिस की हिरासत से हुआ था फरार
बंबिहा को फरीदकोट पुलिस ने 11 जून 2014 को लुधियाना में पकड़ा था. पुलिस और बंबिहा के बीच क्रॉस फायरिंग हुई, जिसमें बंबिहा को मौके पर गोली लगी थी और वह घायल हो गया था, लेकिन पुलिस बंबिहा को ज्यादा देर तक जेल में नहीं रख सकी. 20 जनवरी 2015 को बंबिहा अपने चार साथियों के साथ लुधियाना सेंट्रल जेल से फरार हो गया, जब वह मुक्तसर प्रोडक्शन के लिए जा रहा था.

तभी से बंबिहा पुलिस की गिरफ्त से बाहर हो गया था. बताया गया था कि बंबिहा के संपर्क गुजरात और महाराष्ट्र में भी कई आपराधिक गिरोहों से थे. जानकारी के अनुसार इस समय आर्मेनिया से बंबिहा गैंग को दो गैंग संचालित कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details