चंडीगढ़: पंजाब में गैंगस्टरों (Gangster) द्वारा युवाओं को अपने गैंग में शामिल करने के लिए ऑनलाइन भर्ती किया जा रहा है. आपको बता दें कि गैंगस्टर दविंदर बंबिहा ग्रुप (Gangster Davinder Bambiha Group) ने फेसबुक पोस्ट लिखकर एक व्हाट्सएप नंबर जारी किया है. इस पोस्ट के साथ कहा गया है कि जो कोई भी उनकी गैंग में शामिल होता है तो उनसे मुलाकात हो सकती है. आपको बता दें कि गैंगस्टर दविंदर बंबिहा ग्रुप ने सोशल मीडिया ग्रुप पर एक पोस्ट शेयर (Online recruitment of gangsters by davinder bambiha group) की है. इस पोस्ट में कहा गया है कि सभी भाइयों को नमस्कार! सबसे पहले सत श्री अकाल! मेरे भाई जो हमारे ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं वे एक व्हाट्सएप मैसेज भेजें. इस पोस्ट के साथ एक व्हाट्सएप मैसेज भी शेयर किया है.
कौन था दविंदर बंबिहा
साल 2016 में बठिंडा पुलिस का रामपुरा फूल इलाके में गैंगस्टर दविंदर बंबिहा से एनकाउंटर हुआ था. पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारे गए दविंदर बंबिहा को शुरू से ही शार्प शूटर के तौर पर जाना जाता था. यह गैंगस्टर 17 महीने से पुलिस हिरासत से फरार था और फेसबुक पर पोस्ट लिखकर अपने दुश्मनों को जान से मारने की धमकी दे रहा था.