हैदराबाद :तेलंगाना केवारंगल पुलिस ने तेलुगु राज्यों में ऑनलाइन क्रिकेट पर सट्टा (Online Cricket betting ) लगाने के आरोप में दो सटोरियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से दो करोड़ रुपए से अधिक नकद बरामद किये गये हैं. विभिन्न बैंकों की 43 पासबुक और चेक बुक जब्त की गईं. वारंगल के पुलिस आयुक्त तरुण जोशी ने कहा कि सट्टेबाजी के मास्टरमाइंड को पकड़ने के लिए टीमों को मुंबई भेजा जाएगा.
सोमवार को एक बड़े क्रिकेट सट्टेबाजी गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है. पुलिस ने स्पेशल एप बनाने और सट्टा लगाने के आरोप में आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने जांच में पाया कि पिछले 3 महीनों में इस बाबत भारी लेनदेन हुए हैं. जांच में खुलासा हुआ है कि तेलुगू राज्यों में बड़ी मात्रा में नकदी हाथ में आई है.
पुलिस ने मामले में अभय और प्रसाद को गिरफ्तार किया है और पुलिस ने बताया कि मामले की जांच चल रही है. आरोपी प्रसाद रेडीमेड गारमेंट कारोबारी था पहले करीमनगर में रहता था फिर हैदराबाद गया और वहां से वारंगल में बस गया. पुलिस का कहना है कि उसने कम समय में ज्यादा पैसा कमाने के लालच में दो साल पहले ऑनलाइन क्रिकेट सट्टे की शुरुआत की थी. इसी दौरान आरोपी प्रसाद की मुंबई के ऑनलाइन क्रिकेट सट्टेबाजी संचालक अभय विलास राव से जान पहचान हो गई.