नई दिल्ली:इस बार मोदी सरकार नई हज पॉलिसी लेकर आई (Modi government brought new Haj policy) है. जिससे हर हाजी को 50000 रुपये की बचत होगी. वहीं पहली बार आवेदन शुल्क भी माफ किया गया है. 10 फरवरी शुक्रवार को हज के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इस बार हज यात्रा के लिए विमान सेवाएं देश के 25 शहरों से संचालित होंगी जिसके लिए आवेदन पहली बार मुफ्त में शुरू हो चुकी है.
इस बार से हज यात्रा पर जाने के लिए आवेदन करने वालों को कोई पैसा नहीं देना पड़ेगा. पहले आवेदन करते समय 300 रूपये जमा करने पड़ते थे. सरकार ने सोमवार को यह जानकारी दी. उधर, अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय ने ट्वीट कर बताया कि नयी हज नीति के तहत पहली बार प्रति हज यात्री हज पैकेज में करीब 50 हजार रुपये की कमी आएगी. सूत्रों ने बताया कि हज यात्रा के प्रस्थान स्थलों (इम्बारकेशन प्वाइंट्स) में दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद, बेंगलुरू, चेन्नई, श्रीनगर, रांची, गया, औरंगाबाद, वाराणसी, जयपुर, नागपुर, कोच्चि, अहमदाबाद, लखनऊ, कन्नूर, विजयवाड़ा, अगरतला और कालीकट शामिल हैं.