करनाल :देशभर में प्याज़ की कीमतें आसमान छू रही है. ऐसे में आम आदमी काफी ज्यादा परेशान है. लेकिन अगर आपकी भी थाली में महंगी प्याज़ है तो घबराने की जरूरत नहीं है. बहुत जल्द आपको मार्केट में सस्ता प्याज़ देखने को मिलेगा. दरअसल प्याज़ की बढ़ती कीमतों पर लगाम लगने वाली है क्योंकि मार्केट में आने वाला है खरीफ प्याज़ जिससे महंगे प्याज़ की कीमत में गिरावट देखने को मिलेगी.
ड्रिप इरीगेशन और मल्चिंग तकनीक का फायदा :करनाल के नीलोखेड़ी किसान उत्पादक समूह के अध्यक्ष डॉ. सरदार सिंह ने ईटीवी भारत की टीम को बताया कि नाबार्ड की मदद से किसानों ने मेहनत कर प्रदेश में पहली बार ड्रिप और मल्चिंग तकनीक से खरीफ की प्याज़ तैयार की है. खरीफ प्याज़ की फसल हरियाणा में सिर्फ नूंह, मेवात और रेवाड़ी में होती है जहां फ्लड इरीगेशन के जरिए इसे तैयार किया जाता है. इस तकनीक से प्याज में फंगस और भूमि कटाव का काफी ख़तरा होता है. इसी के चलते देखा गया है कि कई दफा किसानों की काफी फसल बर्बाद भी हो गई है. वहीं ड्रिप इरीगेशन और मल्चिंग तकनीक से तैयार की गई प्याज़ की फसल उसमें लगने वाली बीमारियों से मुक्त होती है और इससे प्याज़ का उत्पादन भी काफी ज्यादा होता है. साथ ही किसान इसके साथ बैंगन और शिमला मिर्च समेत सब्ज़ी की बाकी फसल भी ले सकते हैं.