नई दिल्ली : सार्वजनिक क्षेत्र की ऑयल एंड नैचुरल गैस कॉरपोरेशन (ओएनजीसी) ने 15 डॉलर प्रति इकाई (एमएमबीटीयू) की दर से केजी फील्ड से गैस बेचने के लिये फिर से निविदा जारी की है. कंपनी ने वैश्विक स्तर पर ऊर्जा के दाम में तेजी को भुनाने के इरादे से यह कदम उठाया है. निविदा दस्तावेज के अनुसार, कंपनी ने बंगाल की खाड़ी स्थित केजी-डीडब्ल्यूएन-98/2 (केजी-डी5) फील्ड से एक साल के लिये 75 लाख घनमीटर प्रतिदिन /यूनिट गैस की बिक्री के लिये बोलियां आमंत्रित की हैं.
कंपनी ने उपयोगकर्ताओं से अपनी इच्छानुसार ब्रेंट क्रूड तेल कीमत का 14 प्रतिशत जमा एक डॉलर प्रति इकाई के आरक्षित गैस मूल्य से ऊपर की बोली लगाने को कहा है. ब्रेंट क्रूड के मौजूदा दाम 101 डॉलर प्रति बैरल के हिसाब से आरक्षित मूल्य 15 डॉलर प्रति एमएमबीटीयू (मिलियन मिट्रिक ब्रिटिश थर्मल यूनिट) से अधिक बैठता है. लागू बिक्री मूल्य गैस के लिये लगायी गयी बोली कीमत या गहरे समुद्री क्षेत्रों से उत्पादित गैस के लिये सरकार द्वारा निर्धारित अधिकतम दर से कम होगा.