दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

वनवेब ने भारत में सैटेलाइट लॉन्च के लिए इसरो से हाथ मिलाया - भारती एंटरप्राइजेज के चेयरमैन सुनील भारती मित्तल

भारती ग्रुप की अनुषंगी वनवेब ने सोमवार को कहा कि उसने 2022 से भारत में अपने सैटेलाइट लॉन्च के लिए इसरो की वाणिज्यिक इकाई न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड के साथ समझौता किया है. इस लॉन्च में भारत निर्मित PSLV और GSLV का उपयोग किया जाएगा. पढ़ें पूरी खबर...

सैटेलाइट लॉन्च
सैटेलाइट लॉन्च

By

Published : Oct 11, 2021, 5:10 PM IST

नई दिल्ली :भारती ग्रुप की अनुषंगी वनवेब (OneWeb, a subsidiary of Bharti Group) ने सोमवार को कहा कि उसने 2022 से भारत में अपना उपग्रह प्रक्षेपित (Satellites Launch) करने के लिए इसरो की वाणिज्यिक इकाई (Commercial unit of ISRO) न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड (NewSpace India Limited - NSIL) के साथ समझौता किया है.

कंपनी ने एक बयान में कहा कि NSIL के साथ आशय पत्र के माध्यम से, भारत में निर्मित PSLV (Polar Satellite Launch Vehicle) और GSLV (Geosynchronous Satellite Launch Vehicle) मार्क 3 को भारतीय जमीन से वनवेब के उपग्रहों के प्रक्षेपण के लिए संभावित मंच के तौर पर इस्तेमाल करने की व्यवस्था की गयी है.

इसमें कहा गया है, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में इंडियन स्पेस एसोसिएशन (Indian Space Association - ISpA) के शुभारंभ पर गैर-बाध्यकारी आशय पत्र का अनावरण किया गया.

बता दें, वनवेब ISpA के संस्थापक सदस्यों में से है. ISpA भारत में अंतरिक्ष और उपग्रह कंपनियों की सामूहिक आवाज बनने की कोशिश करेगा और भारत के अंतरिक्ष पारिस्थितिकी तंत्र के विकास के लिए हितधारकों के साथ काम करेगा.

322 उपग्रह को कर चुकी है कक्षा में स्थापित

कंपनी 648 पृश्वी केंद्रित कक्षा (पृश्वी से 500-2,000 किमी दूर) उपग्रहों के अपने प्रारंभिक समूह का निर्माण कर रही है और पहले ही 322 उपग्रहों को कक्षा में स्थापित कर चुकी है.

वनवेब इस साल अलास्का (अमेरिका), कनाडा और ब्रिटेन सहित आर्कटिक क्षेत्र में और भारत में 2022 की दूसरी छमाही में सेवाएं शुरू करने की योजना बना रही है.

भारती ग्रुप के चेयरमैन सुनील भारती मित्तल (Sunil Bharti Mittal, chairman at Bharti Group) ने कहा, वनवेब पृथ्वी, महासागर और आकाश में अपनी ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी का प्रसार करने के सपने को पूरा करने के लिए इसरो के सफल मंचों का इस्तेमाल करने को लेकर उत्साहित है.

वनवेब होगी उपग्रह प्रक्षेपण करने वाली पहली निजी कंपनी

उन्होंने कहा कि भारती ग्रुप की अनुषंगी वनवेब इसरो की सुविधाओं के माध्यम से भारतीय जमीन से उपग्रह प्रक्षेपण करने वाली पहली निजी कंपनी होगी.

अंतरिक्ष और उपग्रह कंपनियों के संगठन इंडियन स्पेस एसोसिएशन शुरू करने के मौके पर मित्तल ने कहा कि कंपनी की 2022 के मध्य से वनवेब उपग्रह के माध्यम से देश में कनेक्टिविटी प्रदान करने की शुरुआत करने की योजना है. उन्होंने कहा, "वनवेब भारतीय अंतरिक्ष बाजार में वाणिज्यिक स्थिति का निर्माण करने वाला पहला ग्राहक होगा.

पढ़ें :अगली पीढ़ी का खगोल विज्ञान उपग्रह विकसित करने की संभावना तलाश रहा इसरो

मित्तल ने कहा कि वनवेब भारतीय जमीं से उपग्रहों के प्रक्षेपण के लिए इसरो के जियोसिन्क्रोनस सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल (जीएसएलवी) मार्क 3 रॉकेट का इस्तेमाल करेगी.वनवेब के फिलहाल अंतरिक्ष में 322 उपग्रह हैं.

मित्तल ने कहा कि कई बड़े देशों ने अंतरिक्ष क्षेत्र में तेजी से प्रगति की है और सरकार की मदद के बिना यह संभव नहीं है. उन्होंने कहा, "हमारी इस नयी पहल के साथ, मुझे यकीन है कि अधिक से अधिक अंतरराष्ट्रीय ग्राहक एशिया में इसरो का रुख करेंगे. एक शानदार भविष्य हमारी ओर देख रहा है. प्रधानमंत्री हमें रास्ता दिखा रहे हैं. यह उद्योग के लिए उस पर काम करने का सही समय है."

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details