दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दर्दनाक हादसा: पानी भरी बाल्टी में औंधे मुंह गिरी 1 साल की बच्ची, मौत - बाल्टी में गिरकर बच्ची की मौत

जिन माता-पिता के छोटे बच्चे हैं, उनके लिए ये खबर इसलिए पढ़नी जरूरी है कि वह सतर्क रहकर ऐसे हादसों से बच सकते हैं.

One year old dies after falling into bucket of water in Kottayam kerala
दर्दनाक हादसा

By

Published : May 24, 2022, 7:23 AM IST

कोट्टयम : केरल में एक दुखद घटना सामने आई है. यहां एक साल की बच्ची की पानी भरी बाल्टी में गिरने से मौत हो गई (One year old dies after falling into bucket of water). ये हादसा चेम्बिलावु वालारकोड स्थित आवास पर हुआ. बच्ची की पहचान भाग्या के रूप में हुई है. जयेश और सरन्या की इकलौती बेटी सोमवार शाम चार बजे खेल रही थी. इसी दौरान कब वह बाथरूम में पहुंच गई मां सरन्या को इसकी भनक तक नहीं लगी. परिवार के किसी सदस्य ने बच्ची को बाथरूम की ओर जाते नहीं देखा.

जब बच्ची काफी देर तक नहीं दिखी तो परिवार के किसी सदस्य का ध्यान गया. बच्ची की तलाश शुरू की गई. बाथरूम में जाकर देखा तो परिवारवालों के होश उड़ गए. बच्ची पानी की बाल्टी में उल्टी गिरी पड़ी थी. उसकी मौत हो चुकी थी. जयेश रामापुरम बेवरेजेज कॉर्पोरेशन आउटलेट के कर्मचारी हैं.

पढ़ें- हिमाचल के ऊना में पानी की बाल्टी में डूबने से 11 महीने की बच्ची की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details