नई दिल्ली : देश में नई शिक्षा नीति के एक साल पूरा होने के मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 29 जुलाई को एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देश को संबोधित करेंगे. इस दौरान कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान (Education Minister Dharmendra Pradhan) भी मौजूद होंगे.
इसी को लेकर केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा, शिक्षा मंत्रालय ने मंत्रिमंडल की मंजूरी प्राप्त करने के बाद 29 जुलाई, 2020 को राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 की घोषणा की थी. एनईपी में एक प्रमुख संस्था के रूप में भारतीय उच्च शिक्षा आयोग के गठन का प्रावधान है जिसमें नियमन, मान्यता प्रदान करने, वित्तपोषण और अकादमिक मानदंड बनाने के अलग-अलग कार्यों के लिए चार स्वतंत्र निकाय होंगे.