दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

काशी विश्वनाथ कॉरिडोर में दुर्घटना में एक मजदूर की मौत, दो घायल - जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा

वाराणासी में निर्माणाधीन विश्वनाथ कॉरिडोर में देर रात हादसा हो गया, जिसमें 1 मजदूर की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

काशी विश्वनाथ कॉरिडोर
काशी विश्वनाथ कॉरिडोर

By

Published : Sep 12, 2021, 2:34 AM IST

वाराणसी : यूपी के वाराणसी जिले के काशी विश्वनाथ कॉरिडोर में शनिवार की रात दुर्घटना में एक मजदूर की मौत हो गयी जबकि दो मजदूर घायल हो गए. घायल मजदूरों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा के अनुसार काशी विश्वनाथ कॉरिडोर में मालवाहक मिनी ट्रक से शीशा उतारते समय असावधानीवश शीशा गिर जाने से एक मजदूर की मृत्यु हो गई और एक मजदूर घायल हो गया, जबकि उनकी सहायता करने गए अन्य मजदूर के हाथ पर खरोंच आयी है.

यह भी पढ़ें-स्वास्थ्य मंत्रालय, आईसीएमआर ने कोविड से मृत्यु के दस्तावेज के लिए दिशानिर्देश जारी किये: केंद्र

उन्होंने बताया कि घायल मजदूरों को अस्पताल ले जाया गया, जहां वे खतरे से बाहर बताए जाते हैं. उन्होंने बताया कि मृतक के परिजन और घायल मजदूर को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी और घायलों का निशुल्क इलाज कराया जाएगा.
(पीटीआई भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details