शोपियां : जम्मू- कश्मीर के शोपियां के कैथोहलान इलाके में प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन, द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) से जुड़ा एक आतंकवादी मारा गया. कश्मीर जोन पुलिस के अनुसार आतंकवादी के कब्जे से हथियार और गोला-बारूद सहित आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई है. इलाके में तलाशी अभियान जारी है.
जानकारी के मुताबिक सुरक्षा बलों को कैथोहलान इलाके में टीआरएफ आतंकियों के होने की खुफिया सूचना मिली. इसके बाद इलाके में घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन चलाया गया. इस दौरान इलाके में फंसे आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की. इस दौरान सुरक्षा बलों ने भी बचाव में जवाबी कार्रवाई की जिससे दोनों पक्षों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई.
इस गोलीबारी एक आतंकी के मारे जाने की खबर है. आतंकी की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस का कहना है कि मारे गए आतंकी के पास से भारी मात्रा में विस्फोटक और आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई है. सभी संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी ली जा रही है. पुलिस को इलाके में उसके अन्य साथियों के छिपे होने की आशंका है. पुलिस खुफिया तंत्र की मदद उसके साजिशों का पर्दाफाश करने की कोशिश में जुटी है. हाल के दिनों में आतंकी घटनाओं को देखते हुए सुरक्षा बल सतर्क है.