दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में मुठभेड़ में एक आतंकवादी की मौत, सुरक्षाकर्मी घायल - Shopian

मारे गए आतंकी ने नौ दिन पहले आतंकवाद का रास्ता अपनाया था. उसकी पहचान दुरोनी इमाम साहिब निवासी मुहम्मद इकराम पाल पुत्र आकिब अहमद पाल के रूप में हुई है.

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में मुठभेड़ में एक आतंकवादी की मौत
जम्मू-कश्मीर के शोपियां में मुठभेड़ में एक आतंकवादी की मौत

By

Published : Sep 13, 2022, 12:44 PM IST

श्रीनगर:जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में सोमवार को शुरू हुई मुठभेड़ में एक अज्ञात आतंकवादी मारा गया और एक सुरक्षाकर्मी घायल हो गया. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने जिले के हेफ शिरमल इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया. उन्होंने बताया कि आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां बरसाईं, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई करते हुए सुरक्षा बलों ने भी गोलियां चलाईं और मुठभेड़ शुरू हो गई.

पढ़ें: जम्मू कश्मीर के शोपियां में मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर, जवान घायल

इस दौरान सुरक्षा बल के एक जवान के घायल होने की खबर है. यह मूठभेड़ दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के हैफ शर्माल इलाके में हुई. पुलिस के मुताबिक, पुष्टि की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने सोमवार दोपहर 1 बजे शोपियां के हेफ शर्मल इलाके को घेरकर आतंकियों की तलाश अभियान शुरू किया.

पढ़ें: जम्मू कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी

देर रात आतंकवादी के मारे जाने के बाद तलाशी अभियान जारी रखा गया. मंगलवार सुबह आतंकवादी का शव बरामद किया गया, इसके साथ ही तलाशी अभियान समाप्त कर दिया गया. बताया जा रहा है कि मारे गए आतंकी ने नौ दिन पहले आतंकवाद का रास्ता अपनाया था. उसकी पहचान दुरोनी इमाम साहिब निवासी मुहम्मद इकराम पाल पुत्र आकिब अहमद पाल के रूप में हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details