दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू कश्मीर : एजीएच का एक आतंकवादी गिरफ्तार, पिस्टल, मैगजीन बरामद - अंसार गजवातुल हिंद

सुरक्षाबलों ने अंसार गजवातुल हिंद (AGH) के एक आतंकवादी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आतंकवादी के पास से एक पिस्टल, मैगजीन और जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है.

a terrorist arrested
एक आतंकवादी गिरफ्तार

By

Published : Sep 29, 2022, 3:25 PM IST

Updated : Sep 29, 2022, 11:02 PM IST

श्रीनगर : जम्मू के पालपोरा इलाके से गुरुवार को अंसार गजवातुल हिंद (AGH) का एक आतंकवादी गिरफ्तार किया गया और उसके पास से हथियार एवं गोलाबारूद बरामद किया गया. श्रीनगर पुलिस ने ट्वीट किया, 'श्रीनगर के पालपोरा से श्रीनगर पुलिस और 24 राष्ट्रीय राइफल्स की संयुक्त टीम ने एजीएच के आतंकवादी नवा कदल निवासी जुनैद अहमद पर्रे को गिरफ्तार किया जो नवाकदल का रहने वाला है.'

उसने बताया कि उसके पास से एक पिस्तौल, एक मैगजीन और पांच गोलियां जब्त की गयीं. उसने कहा, 'सफाकदल थाने में अवैध गतिविधि रोकथाम अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.' आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक इस साल अब तक 142 आतंकवादी मारे गए हैं, जिनमें से 34 विदेशी शामिल हैं.

इससे पहले उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले के सोपोर में सुरक्षा बलों ने लश्कर-ए-तैयबा के दो हाइब्रिड आतंकियों को गिरफ्तार किया था. उनके पास से पिस्तौल, चीन निर्मित ग्रेनेड तथा गोलियां बरामद की गई हैं. पकड़े गए आतंकियों की शिनाख्त बटिंगू निवासी इम्तियाज अहमद गनेई व वसीम अहमद लोन के रूप में हुई थी. दोनों ने पूछताछ में बताया कि वे लश्कर के लिए हाइब्रिड आतंकी तथा ओवर ग्राउंड वर्कर के रूप में काम करते हैं.

सोपोर के ब्रथ कलां निवासी सक्रिय आतंकी बिलाल हमजा मीर के इशारे पर वे सोपोर व आसपास के इलाकों में सुरक्षा बलों तथा नागरिकों पर हमले की फिराक में थे. आतंकियों की मौजूदगी की सूचना पर बटिंगू गांव की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया गया. इस दौरान एक सेब के बगीचे में दो संदिग्ध हरकत दिखे. दोनों को मौके पर ही पकड़ लिया गया. तलाशी के दौरान दोनों के पास से एक पिस्तौल, मैगजीन, आठ गोलियां, हैंड ग्रेनेड आदि बरामद किए गए.

ये भी पढ़ें - सोपोर में लश्कर के दो हाइब्रिड आतंकी गिरफ्तार, चीन में बने हथियार बरामद

Last Updated : Sep 29, 2022, 11:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details