दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बेंगलुरू में लश्कर का एक संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार, तीन अन्य हिरासत में - बेंगलुरु आतंकी न्यूज़

कर्नाटक पुलिस ने बेंगलुरु से एक संदिग्ध आतंकी को गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि ये संदिग्ध आतंकी एलईटी का सदस्य है. वहीं, ऑपरेशन के दौरान तीन अन्य लोगों को भी हिरासत में लिया गया है.

बेंगलुरू
बेंगलुरू

By

Published : Jul 25, 2022, 1:17 PM IST

Updated : Jul 25, 2022, 2:57 PM IST

बेंगलुरु : कर्नाटक में पुलिस ने लश्कर-ए-तैयबा (LET) के एक संदिग्ध आतंकवादी को गिरफ्तार किया है. रविवार देर रात के ऑपरेशन में तीन अन्य लोगों को हिरासत में लिया है. सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी. सूत्रों के अनुसार, केंद्रीय अपराध शाखा (सीसीबी) के विशेष विंग ने आंतरिक सुरक्षा डिवीजन (आईएसडी) और इंटेलिजेंस विंग के समन्वय में एक आवास पर छापा मारा, जिसमें संदिग्ध आतंकवादी की पहचान अख्तर हुसैन लश्कर के रूप में असम में हुई थी. टीमों में 30 से अधिक कर्मी शामिल थे.

संदिग्ध आतंकवादी एक फूड डिलीवरी बॉय के रूप में काम करता था. तिलकनगर के पास बीटीपी इलाके में अन्य लोगों के साथ रहता था. बेंगलुरू पुलिस ने अभी तक इस मामले में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि तिलकनगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. पांचों लोगों से पूछताछ की जा रही है. जून में हिजबुल मुजाहिदीन आतंकी संगठन से जुड़े तालिब हुसैन को बेंगलुरू से गिरफ्तार किया गया था. हुसैन की गिरफ्तारी के साथ ही बेंगलुरू के आतंकवादियों और राष्ट्र विरोधी ताकतों के लिए स्लीपर सेल होने की बहस सामने आई.

Last Updated : Jul 25, 2022, 2:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details