श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में हुई दो अलग-अलग मुठभेड़ों में मारे गए तीन आतंकवादियों में से एक आत्मघाती हमलवार भी शामिल है. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. इसके साथ ही इस साल अब तक मारे गए आतंकवादियों की संख्या 133 हो गई है.
पुलिस ने बताया कि श्रीनगर में मुठभेड़ में मारे गए आतंकवादी को शहर में आत्मघाती हमला करने का काम सौंपा गया था और वह आतंकवादी संगठन मुजाहिदीन गजवातुल हिंद का सदस्य था. वहीं, दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में एक मुठभेड़ में मारे गए दो आतंकवादियों में से एक हिजबुल मुजाहिदीन (एचएम) का जिला कमांडर था.
उन्होंने बताया कि इस साल जम्मू-कश्मीर में कुल 133 आतंकवादी मारे गए हैं जिनमें से कई शीर्ष कमांडर शामिल हैं. पुलिस ने बताया कि श्रीनगर में मारा गया आतंकवादी फरवरी 2019 में पुलवामा के लेथपोरा में हुए आत्मघाती हमले के एक आरोपी का रिश्तेदार था, जिसमें केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 40 जवान शहीद हो गए थे.
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि संभावित आतंकवादी हमले और श्रीनगर के बेमिना इलाके में आतंकवादियों की गतिविधि की खुफिया सूचना मिली थी जिसके आधार पर जांच चौकी स्थापित की गई और बृहस्पतिवार को आतंकवादियों के मंसूबों को नाकाम कर दिया गया.
उन्होंने बताया, इस बीच, आतंकवादियों ने बुंद बेमिना में बनाई गई जांच चौकी पर हमला किया जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हुई. प्रवक्ता ने बताया कि मुठभेड में मुजाहिदीन गजवातुल हिंद का एक आतंकवादी मारा गया है और मुठभेड़ स्थल से उसका शव बरामद किया गया है.
उन्होंने बताया, मारे गए आतंकवादी की पहचान आमिर रियाज के तौर पर की गई है जो पम्पोर के खेरू का रहने वाला था और फरवरी 2019 में पुलवामा के लेथपोरा में सीआरपीएफ के काफिले पर हमला करने के एक आरोपी का रिश्तेदार था. पुलवामा हमले में 40 सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए थे.
प्रवक्ता ने कहा, शुरुआती जांच में संकेत मिला है कि रियाज को उसी तरह के आत्मघाती हमले करने की जिम्मेदारी दी गई थी. उसके मोबाइल से बरामद डिजिटल सूबत से पता चला है कि उसे संगठन ने आत्मघाती हमले के लिए तैयार किया था.
इस बीच, दक्षिण कश्मीर के कुलगाम में रातभर चली मुठभेड़ में जिला कमांडर सहित हिजबुल मुजाहिदीन के दो आतंकवादी मारे गए हैं.
उल्लेखनीय है कि कुलगाम जिले के चावलागाम इलाके स्थित चांचर गांव में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया था.