दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Auraiya में तेहरवीं कार्यक्रम में गोली चलने से एक की मौत, भीड़ ने दौड़ाकर एक हत्यारोपी को मार डाला - औरैया में डबल मर्डर

औरैया में तेहरवीं कार्यक्रम में गोली चलने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. इससे आक्रोशित भीड़ ने एक हत्यारोपी को दौड़ाकर मार डाला. मौके पर पुलिस पहुंच गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Feb 20, 2023, 10:03 PM IST

औरैया: जिले में तेहरवीं कार्यक्रम में सोमवार को गोली चलने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. गोली मारकर भाग रहे आरोपियों को भीड़ ने दौड़ा लिया और चारों ओर से घेर लिया. घेराबंदी के दौरान एक हत्यारोपी को भीड़ ने दौड़ाकर मार डाला. दो हत्याओं से इलाके में दहशत है. मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के भीखापुर गांव का बताया जा रहा है. मौके पर भारी पुलिस बल पहुंच गया है. पुलिस हत्यारोपी के शव की शिनाख्त में जुटी हुई है. पुलिस के कई आला अधिकारी मौके पर जानकारी जुटा रहे हैं. पुलिस ग्रामीणों से पूछताछ में जुटी हुई है.

जानकारी के मुताबिक भीखापुर गांव के रहने वाले रामवीर सिंह राजावत (55) एक तेहरवीं कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे थे. अचानक मौके पर पांच लोग पहुंच गए और उन पर गोलियां चलानी शुरू कर दी. गोली लगने से रामवीर सिंह राजावत की मौके पर ही मौत हो गई. यह देख वहां मौजूद लोग आक्रोशित हो गए और हत्यारोपियों को दौड़ा लिया. भीड़ को अपनी ओर आता देखकर पांचों हत्यारोपी भागने लगे. भीड़ ने हत्यारोपियों का पीछा शुरू कर दिया और एक हत्यारोपी को दबोच लिया. भीड़ की पिटाई से हत्यारोपी की मौके पर मौत हो गई. सूचना पर पुलिस फोर्स पहुंच गई.

पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. एसपी चारू निगम भी मौके पर पहुंच गईं. एसपी चारू निगम का कहना है कि हत्या की जांच की जा रही है. जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा. उन्होंने बताया कि हत्यारोपी की शिनाख्त नहीं हो सकी है. पुलिस शव के शिनाख्त का प्रयास कर रही है. अन्य हत्यारोपी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे.

(अपडेट जारी)

ABOUT THE AUTHOR

...view details