पानीपत :उद्योग नगरी पानीपत से हर तीन दिन में एक व्यक्ति लापता हो रहा है. आंकड़ों के अनुसार बीते 805 दिनों में जिले से 301 लोग गायब हो चुके हैं, जिनका अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है. वहीं पानीपत शहरी क्षेत्र के विधायक द्वारा ये मुद्दा विधानसभा में उठाए जाने पर सरकार ने सीबीआई जांच के आदेश दिए हैं.
पानीपत में गुमशुदा लोगों की रिपोर्ट दर्ज करने के बाद भी आज तक पुलिस द्वारा मामलों को ट्रेस नहीं किया जा सका है. महीनों बाद भी परिजनों को अपनों का इंतजार है. जिपनेट के आंकड़ों के अनुसार पानीपत से वर्ष 2015 से लेकर 16 मार्च 2021 तक की बात करें, तो लॉकडाउन के वर्ष यानी साल 2020 में सबसे ज्यादा लोग गुमशुदा हुए हैं. वहीं साल 2021 में अब तक 75 दिनों में लगभग 50 लोग लापता हो चुके हैं.
साल 2020 में सबसे ज्यादा 163 लोग गुमशुदा हुए हैं, जबकि साल 2019 में 89 लोग लापता हुए हैं. साल 2018 में 109, साल 2017 में 4, साल 2016 में 95 और साल 2015 में 129 लोग लापता हुए हैं, इनमें कई नाबालिग भी शामिल हैं.
पिछले 3 वर्षों का आंकड़ा
साल 2019 में 54 पुरुष और 35 महिलाएं लापता हुए, इनमें से 10 नाबालिग हैं. वहीं 2020 में 78 पुरुष और 85 महिलाएं लापता हुए, इनमें से 17 नाबालिक हैं. साल 2021 में 24 पुरुष लापता हुए और 25 महिलाएं लापता हुई.
कई डेड बॉडी मिली जिनकी पहचान नहीं हो सकी