नवी मुंबई: कामोठे कॉलोनी में एक जर्जर इमारत को गिराने के दौरान हुए हादसे में एक पोकलेन चालक की मौत हो गई. इस इमारत को असुरक्षित घोषित कर दिया गया था. इसके बाद इसे गिराने का काम किया जा रहा था. हादसे में चालक की मौके पर ही मौत हो गयी. पुलिस घटना की जांच कर रही है.
कामोठे कॉलोनी के सेक्टर 35 में बनी बिल्डिंग ब्लू हेवन को असुरक्षित घोषित कर दिया गया था. नगर पालिका द्वारा नोटिस जारी किए जाने के बाद डेवलपर ने इस भवन को गिराने का काम शुरू कर दिया था. पोकलेन चालक की शनिवार शाम उस समय मौत हो गयी जब वह इमारत को गिराने का काम कर रहा था. कामोठे थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस जांच कर रही है.