दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

करौली सरकार आश्रम के कमरे में मृत मिला ग्रेटर नोएडा का व्यक्ति, मौत की वजह जानने में जुटी पुलिस - kanpur latest news

उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद के करौली बाबा एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं. करौली सरकार आश्रम में संदिग्ध परिस्थितियों में एक व्यक्ति की मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक टीम की मदद से घटनास्थल से साक्ष्य जुटाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 1, 2023, 5:50 PM IST

कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद के बिधनू में स्थित करौली सरकार आश्रम में एक व्यक्ति की मौत हो गई. घटना के बाद से पूरे आश्रम में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक टीम की मदद से घटनास्थल से साक्ष्य जुटाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, पुलिस द्वारा इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. व्यक्ति की मौत कैसे हुई इसका अभी खुलासा नहीं हुआ है.

बिधनू अतिरिक्त निरीक्षक आफताब आलम के मुताबिक, करौली सरकार आश्रम में देवेंद्र भाटी (56) पुत्र गजराज सिंह भाटी निवासी एनएसजी अपार्टमेंट थाना बीटा सेकेंड ग्रेटर नोएडा चार-पांच दिनों से रुके हुए थे. रविवार की सुबह वह बाहर से घूमकर आए और फिर अपने कमरे में चले गए. रात 9 बजे तक जब वह बाहर नहीं निकले तो उनके दरवाजे को खटखटाया गया.

अंदर से जब कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई, तब स्थानीय लोगों ने दरवाजा खोलकर देखा. इस दौरान लोगों ने देखा कि देवेंद्र सिंह भाटी फर्श पर बड़े गद्दे पर पेट के बल पड़े थे. उनको पलट कर देखा गया तो पता चला कि उनकी मृत्यु हो चुकी थी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक टीम की मदद से घटनास्थल से साक्ष्य जुटाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

बीते कुछ समय पहले ही करौली सरकार आश्रम के बाबा संतोष सिंह भदौरिय पर नोएडा के रहने वाले डॉ. सिद्धार्थ ने मारपीट का आरोप लगाया था. इसके बाद से संतोष सिंह भदोरिया उर्फ करौली बाबा काफी चर्चा में आ गए थे. हालांकि पुलिस ने उन्हें इस मामले में क्लीन चिट दे दी थी, लेकिन रविवार देर रात हुई घटना के बाद से संतोष सिंह भदौरिया उर्फ करौली बाबा फिर से एक बार चर्चा का विषय बन गए हैं. इतना ही नहीं इस घटना को लेकर भी शहर में कई तरीके के कयासों का दौर भी शुरू हो गया है. हालांकि, इस हाईटेक मामले में पुलिस द्वारा जांच पड़ताल की जा रही है.

मामले में अतिरिक्त निरीक्षक आफताब आलम ने बताया कि घटना का संज्ञान लेते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम हाउस में परिवारीजनों द्वारा मांग की गई कि पोस्टमार्टम कराते हुए वीडियोग्राफी कराई जाए. इस संबंध में नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है.

पढ़ेंः करौली आश्रम पर रेलवे आरपीएफ का छापा, अवैध टिकटों के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details