कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद के बिधनू में स्थित करौली सरकार आश्रम में एक व्यक्ति की मौत हो गई. घटना के बाद से पूरे आश्रम में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक टीम की मदद से घटनास्थल से साक्ष्य जुटाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, पुलिस द्वारा इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. व्यक्ति की मौत कैसे हुई इसका अभी खुलासा नहीं हुआ है.
बिधनू अतिरिक्त निरीक्षक आफताब आलम के मुताबिक, करौली सरकार आश्रम में देवेंद्र भाटी (56) पुत्र गजराज सिंह भाटी निवासी एनएसजी अपार्टमेंट थाना बीटा सेकेंड ग्रेटर नोएडा चार-पांच दिनों से रुके हुए थे. रविवार की सुबह वह बाहर से घूमकर आए और फिर अपने कमरे में चले गए. रात 9 बजे तक जब वह बाहर नहीं निकले तो उनके दरवाजे को खटखटाया गया.
अंदर से जब कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई, तब स्थानीय लोगों ने दरवाजा खोलकर देखा. इस दौरान लोगों ने देखा कि देवेंद्र सिंह भाटी फर्श पर बड़े गद्दे पर पेट के बल पड़े थे. उनको पलट कर देखा गया तो पता चला कि उनकी मृत्यु हो चुकी थी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक टीम की मदद से घटनास्थल से साक्ष्य जुटाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.