चंडीगढ़:हरियाणा में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की ब्रज मंडल शोभा यात्रा के दौरान पथराव के बाद दो गुटों में हुई हिंसक झड़प में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. हिंसा में घायल तीन लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. नल्हड़ मेडिकल कॉलेज के निदेशक डॉक्टर पवन गोयल ने बताया कि नूंह में भड़के दंगे में घायल 15 लोग यहां भर्ती हुए थे, जिनमें 5 हरियाणा पुलिस के जवान भी शामिल हैं. उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति मृत अवस्था में मेडिकल कॉलेज पहुंचा था, जिसकी अभी तक पहचान नहीं हो पाई है.
ये भी पढ़ें-हरियाणा में VHP की शोभा यात्रा के दौरान दो गुटों में पथराव और फायरिंग, 3 पुलिसकर्मी समेत 20 घायल, SMS और इंटरनेट सेवा बंद
हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि वो शांति व्यवस्था बनाए रखें. गृह मंत्री विज ने कहा कि प्रभावित क्षेत्रों में आस-पास के जिलों से अतिरिक्त सुरक्षा बल भेजने के निर्देष दिए गए हैं. विज ने बताया कि हमने केंद्र सरकार से भी बात की है और वहां से अभी 3 कंपनियों को तनावग्रस्त इलाके में एयरड्रॉप किया जा रहा है ताकि लोगों को सुरक्षित किया जा सके. उन्होंने कहा कि मेवात में इंटरनेट बंद करने के भी निर्देश जारी कर दिए गए हैं, ताकि लोग अफवाहें न फैला सकें. अतिशीघ्र शांति बहाल करने की कोशिश की जा रही है.
हिंसा के दौरान कई गाड़ियों में आग लगा दी गई.
एक प्रश्न के उत्तर में अनिल विज ने कहा कि जहां-जहां भी लोग फंसे हुए हैं, उन्हें रेस्क्यू किया जा रहा है. वहां पर अतिरिक्त फोर्स भेजी जा रही है. मेवात के एसपी छुट्टी पर थे लेकिन पलवल के एसपी के पास दोनों जिलों का चार्ज था. वो मौके पर उपस्थित हैं. लोगों को रेस्क्यू करने के लिए वो फोर्स लेकर वहां पहुंचे हैं. अनिल विज ने कहा कि कुछ गाड़ियों को आग लगाने की तस्वीरें सामने आई थीं. उन सबका आंकलन बाद में किया जाएगा. शांति बहाली करना हमारी प्राथमिकता है. जो भी दोषी होगा उस पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
नूंह में इंटरनेट बंद कर दिया गया है.
नूंह जिले में तनाव की स्थिति को देखते हुए धारा 144 लागू कर दी गई है. साथ ही 2 अगस्त तक इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है. इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. हालात को काबू करने के लिए नूंह के अलावा दूसरे जिलों से भी फोर्स बुलाई गई है. प्रदेश के मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने नूंह जिले में उत्पन्न स्थिति पर आम जनता से शांति की अपील करते हुए कहा है कि संवाद के जरिए सभी विषयों का हल निकाला जा सकता है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रदेश के सभी नागरिक समाज और प्रदेश के हित में सहयोग दें.
ये भी पढ़ें-नूंह ब्रज मंडल यात्रा में मोनू मानेसर को देखकर शुरू हुआ बवाल- सूत्र, स्थिति नियंत्रण में करने के लिए बुलाई गई कई जिलों की पुलिस
नूंह में जिस तरह की स्थिति उत्पन्न हुई है, उस स्थिति में हर आम नागरिक की जिम्मेदारी समाज और प्रदेश के प्रति और भी बढ़ जाती है. ऐसे में हमें कोई भी संदेश प्रचारित करते हुए और भी अधिक संवेदनशील होना चाहिए. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि कोई भी व्यक्ति देश के संविधान से ऊपर नहीं है. देश की अखंडता और शांति के लिए हम सबको मिलकर प्रयास करते रहना चाहिए. मनोहर लाल, मुख्यमंत्री, हरियाणा
नूंह और पड़ोसी जिले पलवल के कुछ हिस्सों में हिंसक झड़प के बाद से स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. इस दौरान पलवल पुलिस ने भी आमजन से अपील करते हुए कहा है कि सोशल मीडिया पर कोई भी आपत्तिजनक पोस्ट ना डालें वरना सख्त कार्रवाई की जायेगी. नूंह में हिंसा के बाद पलवल के सोहना में भी छिटपुट झड़प की खबरें सामने आई थीं. नूंह एसपी के छुट्टी पर होने के चलते पलवल एसपी लोकेंद्र सिंह के पास नूंह जिले का भी चार्ज है. लोकेंद्र सिंह फोर्स के साथ मौके पर मौजूद हैं.
आमजन से यह अपील की है कि सोशल मीडिया पर कोई भी ऐसी पोस्ट ना डालें, जिससे किसी व्यक्ति की धार्मिक भावना को ठेस पहुंचती हो या धार्मिक सौहार्द को खतरा पैदा हो. किसी भी तरह की अमर्यादित भाषा, किसी व्यक्ति विशेष, जाति, धर्म संप्रदाय को आहत करने की मंशा से पोस्ट के रूप में कोई भी वीडियो, फोटो या अभिलेख ना डालें. अगर किसी व्यक्ति अथवा संस्था द्वारा कोई भी आपत्तिजनक पोस्ट डाली गई तो उसके खिलाफ नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी. लोकेंद्र सिंह, पुलिस अधीक्षक, पलवल
क्या है पूरा मामला-सोमवार को विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता नूंह जिले में बृज मंडल शोभा यात्रा निकाल रहे थे. इस यात्रा में कई जिलों के बजरंग दल कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल थे. यात्रा में कई गाड़ियों के साथ लोग जा रहे थे. दरअसल ये भगवान शिव की जलाभिषेक यात्रा थी. कई इलाके से होते हुए यात्रा नल्हड़ शिव मंदिर तक जानी थी. बताया जा रहा है कि जैसे ही यात्रा नल्हड़ शिव मंदिर के तिरंगा चौक के पास पहुंची तो कुछ लोगों के साथ झड़प हो गई. ये झड़प देखते ही देखते हिंसक हो गई. यात्र पर पथराव शुरू हो गया और कई गाड़ियों में आग लगा दी गई. हिंसा में अभी तक 5 पुलिसकर्मी समेत करीब 20 लोगों के घायल होने की खबर है.
हिंसा में कई पुलिसकर्मी समेत 20 लोग घायल हैं.
मोनू मानेसर के दिखने पर हुआ बवाल-एक चर्चा ये भी है कि भिवानी बेलेरो कांड के मुख्य आरोपी मोनू मानेसर के शोभा यात्रा में दिखने के बाद ये हिंसा फैली. दरअसल मोनू मानेसर नासिर और जुनैद हत्याकांड में राजस्थान पुलिस की चार्जशीट में प्रमुख आरोपी है. फरवरी में नासिर और जुनैद को भिवानी जिले में बोलेरो के अंदर जला दिया गया था. वो राजस्थान से आ रहे थे. आरोपी मोनू मानेसर उसके बाद से फरार है. सूत्रों के मुताबिक सोमवार को शोभा यात्रा में शामिल होने के लिए मोनू भी पहुंचा था. उसे देखने के बाद ही कुछ लोगों से विवाद शुरू हुआ और बाद में हिंसा फैल गई. मोनू मानेसर का रविवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी हुआ था, जिसमें कथित तौर पर वो शोभा यात्रा में शामिल होने का दावा कर रहा था.
ये भी पढ़ें-नासिर जुनैद हत्याकांड: सोशल मीडिया पर बेखौफ हथियार लहराता मुख्य आरोपी मोनू मानेसर, सवालों में हरियाणा पुलिस