हैदराबाद:तेलंगाना में तेलुगु अकादमी सावधि जमा घोटाला हर दिन अलग-अलग मोड़ ले रहा है. पुलिस पूछताछ में आरोपी सहयोग नहीं कर रहे हैं. वे पुलिस के सवालों का सही ढंग से जवाब नहीं दे रहे हैं.
वहीं, पुलिस की कड़ी पूछताछ में एक आरोपी ने खुलासा किया कि जब उसको शिकायत दर्ज होने की बात पता चली तो उसने डर के मारे 80 लाख रुपये के नोट जला दिए.
आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने एक महीने पहले तक दोषियों को सहयोग करने पर मिली धनराशि से अपने हिस्से को लिया था. पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि इस धनराशि से विजाग में 90 लाख रुपये का एक फ्लैट खरीदा. वहीं, दूसरा फ्लैट खरीदने की कोशिश कर रहा था तभी उसको शिकायत दर्ज होने की बात पता चली. यह बात जानकर वह डर गया और उसने 80 लाख के नोटों को जला दिया. उसने यह भी बताया कि उसका साई कुमार गैंग से कोई संबंध नहीं है.
पुलिस ने जब उससे कड़ाई से पूछा कि रुपये क्यों जलाए तो आरोपी ने बताया कि जलाने के बाद उसके पास कोई सबूत नहीं रहता. वहीं, इस मामले के ज्यादातर आरोपी अधिकारियों को सही जवाब नहीं दे रहे हैं. दूसरे ने अधिकारियों से कहा कि उसने अपने एक दोस्त से 20 लाख रुपये उधार लिए थे. जब अपने दोस्त को पैसे वापस नहीं कर पाया तो मैंने फोन बंद कर लिया. उसने आगे कहा कि 5 साल में ब्याज के साथ वह राशि 50 लाख तक पहुंच गई थी, जिसका अभी भुगतान किया है.
इस बीच, एसीपी मनोज कुमार के नेतृत्व में जांच अधिकारियों ने धन को जब्त करने के प्रयास तेज कर दिए हैं. कुछ आरोपी ने फ्लैट और प्लाट खरीद लिए तो कुछ ने अपने बच्चों के नाम पर एफडी करा दी. कुछ आरोपियों ने अलग-अलग बैंकों में अपने दोस्तों और परिचितों के खातों में पैसे जमा कराएं हैं. पुलिस ने अपने प्रयास तेज कर दिए हैं.