चेन्नई :तमिलनाडु के कृष्णागिरी जिले में शनिवार सुबह एक और ओकिनावा इलेक्ट्रिक स्कूटर (Okinawa electric scooter Fire) में आग लग गई. कृष्णागिरी जिले के होसुर निवासी सतीश ने पिछले साल ओकिनावा का इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदा था. शनिवार की सुबह सतीश अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर से ऑफिस के लिए निकले. कुछ ही देर में उन्होंने देखा कि सीट के नीचे से धुंआ निकल रहा है. सीट उठाने के तुरंत बाद, उन्होंने आग देखी और देखते ही देखते उनका स्कूटर धू-धू कर जल गया. कुछ स्थानीय लोगों की मदद से सतीश ने आग पर काबू पाया, लेकिन स्कूटर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.
हाल के दिनों में ई-स्कूटर के जलने की कई घटनाएं सामने आई हैं. घटनाओं को देखते हुए ओकिनावा, ओला जैसे इलेक्ट्रिक दोपहिया निर्माताओं ने अपने कई वाहनों को जांच के लिए वापस मंगा लिया है.
बता दें, कुछ दिन पहले तेलंगाना के निजामाबाद में इलेक्ट्रिक बाइक की बैटरी फटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हुए थे. बैटरी को चार्ज करते समय यह हादसा हुआ था. चार्ज करते समय इलेक्ट्रिक बाइक की बैटरी (Electric Bike Battery) जोरदार धमाके के साथ फट गई थी. इको फ्रेंडली को देखते हुए परिवार डेढ़ साल से इलेक्ट्रिक बाइक का इस्तेमाल कर रहा है.
यह भी पढ़ें- चार्जिंग के दौरान इलेक्ट्रिक बाइक की बैटरी फटी, एक की मौत