दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सपा नेता आजम खान और बेटे अब्दुल्ला समेत 7 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज - रामपुर समाचार हिंदी में

आजम खान, अब्दुल्लाह आजम समेत सात लोगों के खिलाफ बाकर अली खान ने सोमवार को रामपुर नगर कोतवाली में FIR दर्ज करवाई है. इसमें सरकारी मशीनों को कटवाकर जौहर यूनिवर्सिटी में दबाने का आरोप लगाया गया है.

Etv Bharat
सपा नेता आजम खान और बेटे अब्दुल्ला

By

Published : Sep 20, 2022, 8:10 AM IST

रामपुर:समाजवादी पार्टी नेता आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम समेत 7 लोगों के खिलाफ सोमवार को FIR दर्ज की गई. आजम खान समेत अन्य लोगों पर सरकारी मशीनों मशीनों को गायब करने और उन्हें कटवाकर जौहर यूनिवर्सिटी में दबाने का आरोप है. नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन अजहर खान और यूनिवर्सिटी के उपकुलपति उपकुलपति सुल्तान मोहम्मद खान के खिलाफ भी FIR दर्ज की गई है.

नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन अजहर खान और यूनिवर्सिटी के उपकुलपति सुल्तान मोहम्मद खान के खिलाफ भी FIR दर्ज की गई है. बताया जा रहा है कि जौहर यूनिवर्सिटी में खुदाई में नगर पालिका की सरकारी सफाई मशीन मिली है. इसके बाद ही एफआईआर दर्ज करवाई गई है.

पुलिस के मुताबिक, IPC की धारा 409, 120-B और सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम धारा 2 और 3 के तहत FIR दर्ज की गई है. आजम खान, अब्दुल्लाह आजम समेत सात लोगों के खिलाफ बाकर अली खान ने रामपुर नगर कोतवाली में FIR दर्ज करवाई है. इसमें सरकारी मशीनों को कटवाकर जौहर यूनिवर्सिटी में दबाने का आरोप लगाया गया है.

ये भी पढ़ें- दीवाली से पहले UP के 31 PPS अधिकारियों को मिला तोहफा, बनाए गए IPS

ABOUT THE AUTHOR

...view details