देहरादून:उत्तराखंड एसटीएफ ने गैंगेस्टर यशपाल तोमर (Gangster Yashpal Tomar) और उसके गैंग के एक और कारनामे का खुलासा किया है. इस मामले में एसटीएफ ने जांच के बाद गैंगेस्टर यशपाल तोमर के खिलाफ कोतवाली हरिद्वार में मुकदमा दर्ज कर लिया है. यशपाल तोमर व उसके सहयोगियों खिलाफ उत्तराखंड में पांचवा मामला दर्ज हुआ है. एसटीएफ के मुताबिक, गैंगस्टर यशपाल तोमर साल 2002 में अपने तीन-चार साथियों के साथ पुलिस मुठभेड़ के बाद हरिद्वार कोतवाली से जेल में चला गया था और इनके कब्जे से पुलिस ने कुछ हथियार तथा मारूति गाड़ी पकड़ी थी. उस समय उस HR 12D 3289 नंबर की गाड़ी को हरिद्वार पुलिस ने कब्जे में लेकर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी थी.
वहीं, जेल से जमानत पर आने के बाद यशपाल तोमर ने एक शातिर चाल चली. हरिद्वार नगर कोतवाली पुलिस द्वारा उससे बरामद कार को फर्जी व्यक्ति और फर्जी दस्तावेजों के आधार पर न्यायालय हरिद्वार से आदेश प्राप्त कर पुलिस से छुड़ा लिया और किसी को भनक तक नहीं लगी. यशपाल तोमर के पकड़े जाने के बाद एसटीएफ देहरादून उसके हर पुराने मामलों की जांच कर रही थी. जांच में सामने आया कि वर्ष 2002 में कोतवाली नगर में बंद मारूति कार जिस पर HR 12D 3289 नंबर अंकित था, वह दरअसल, रोहतक हरियााणा में एक टीवीएस मोपेड दुपहिया वाहन को आंवटित किया गया था और इसी फर्जी नंबर से यशपाल तोमर उक्त समय मारूति कार चला रहा था.