नई दिल्ली : इजराइल और हमास के बीच शुरू हुए युद्ध को एक महीने हो गए हैं. इसकी शुरुआत सात अक्टूबर को उस समय हुई थी, जब हमास ने अचानक ही इजराइल पर हमला कर दिया. इस हमले में 1400 इजराइली मारे गए. हमास ने 240 लोगों को भी बंधक बना रखा है. इसके बाद इजराइल ने जवाबी कार्रवाई शुरू की. दोनों ओर से हो रहे हमले और जवाबी हमले में अब तक 9500 से अधिक फिलिस्तीनी मारे गए हैं.
इजराइल के करीब तीन लाख से अधिक सैनिकों ने गाजा को घेर रखा है. गाजा पर बमबारी जारी है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हमास ने गाजा में कई सुरंगों का निर्माण कर रखा है. इजराइल के कुछ बंधक उसी सुरंग में हैं, लिहाजा उस पर सीधी बमबारी से इजराइल बच रहा है. इजराइल ने आरोप लगाया है कि हमास लोगों को ह्युमन शील्ड के तौर पर प्रयोग कर रहा है.
इजराइली सेना गाजा शहर में बहुत धीरे-धीरे आगे बढ़ रही है. इसके बावजूद वहां पर 4,000 से अधिक बच्चे मारे गए हैं. इजराइल ने दावा किया है कि उसने गाजा को दो भागों में बांट दिया है. उत्तरी और दक्षिणी इलाकों में. गाजा में सूचना प्रणाली ठप है. इजराइल ने सर्वरों को डिस्कनेक्ट कर दिया है. सेना उत्तरी इलाके में ग्राउंड ऑपरेशन कर सकती है. सीजफायर को लेकर की गई अपील पर इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने साफ इनकार कर दिया है. उनका कहना है कि जब तक हमास का सफाया नहीं हो जाता है, ऑपरेशन जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि इसे स्वीकार करना हार मानने जैसा होगा.
इजराइली सेना ने दावा किया है कि हमास के लड़ाकों ने अस्पताल को अपना बेस बना लिया है, इसलिए उन्हें अल शिफा अस्पताल पर हमला करना पड़ा. हमास का आरोप है कि इजराइली सेना आम फिलिस्तीनियों पर हमले कर रही है. इजराइल ने इसका खंडन किया है.
संयुक्त राष्ट्र राहत एंव कार्य एजेंसी के अनुसार गाजा के 15 लाख नागरिक विस्थापित हुए हैं. इनमें से करीब आधे लोग यूएन द्वारा प्रबंधित कैंपों में हैं. एजेंसी के अनुसार दोनों ओर हो रही फायरिंग और बमबारी में यूएन के 88 कर्मचारियों की मौत हो चुकी है. कैंपों में भी पर्याप्त भोजन और पानी का अभाव है.
युद्ध कब तक चलेगा, किसी को कोई आइडिया नहीं है. मध्य पूर्व के देशों ने दोनों पक्षों से शांति की अपील की है. सऊदी अरब, मिस्र और यूएई जैसे देशों ने अमेरिका से इजराइल को युद्ध रोकने के लिए मनाने को कहा है. अमरीकी रक्षा मंत्री इसी क्षेत्र में हैं, और वे अलग-अलग देशों के प्रतिनिधियों से मुलाकात कर रहे हैं, लेकिन कोई ठोस नतीजा नहीं निकल रहा है.
अमरीका के रक्षा मंत्री ने कहा कि अगर इस समय अगर इजराइल हमले बंद करता है, तो हमास का मनोबल बढ़ेगा और वह फिर से संगठित होकर भविष्य में हमले करेगा. हालांकि, ब्लिंकन ने इजराइल से कहा कि उसके हमले में किसी भी निर्दोष नागरिकों की जान न जाए, उसे इसका ख्याल रखना होगा.