रायगंज: उत्तर दिनाजपुर जिले के गौड़ी ग्राम पंचायत के ईटल गांव में गुरुवार को चोर होने के संदेह में एक व्यक्ति को इतना पीटा गया कि उसकी मौत हो गई. इस घटना से इलाके में काफी तनाव फैल गया. जिसकी पिटाई की गई उसका नाम रहीम शेख है. शव को पोस्टमार्टम के लिए रायगंज जिला अस्पताल भेज दिया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
वहीं, स्थानीय सूत्रों के अनुसार, रायगंज थाना क्षेत्र के गौड़ी ग्राम पंचायत के ईटल गांव निवासी रहीम शेख को मोहम्मद समीम नाम के व्यक्ति ने घर से बुलाया था. आरोप है कि समीम के लोगों ने उसे लाठी-डंडे और बांस से जमकर पीटा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना के सामने आते ही इलाके में काफी तनाव फैल गया. सूचना रायगंज थाने को दी गई. समीम समेत उसके परिजनों के खिलाफ रायगंज थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है.