दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Water Pipeline Burst in Assam: गुवाहाटी में जलापूर्ति की मुख्य पाइपलाइन फटने से महिला की मौत, कई घायल - असम न्यूज

असम में जलापूर्ति की मुख्य पाइपलाइन फटने से एक महिला की मौत हो गई जबकि करीब 19 लोग घायल हुए हैं (water pipe bursts in Guwahati). इस हादसे में 50 घर भी बह गए. पढ़ें पूरी खबर.

Water Pipe Burst
गुवाहाटी में पाइपलाइन फटी

By

Published : May 25, 2023, 9:50 PM IST

देखिए वीडियो

गुवाहाटी: खारघुली इलाके में जेआईसीए (जापान इंटरनेशनल कोऑपरेशन एजेंसी) की जलापूर्ति की मुख्य पाइपलाइन फटने से एक महिला की मौत हो गई (water pipe bursts in Guwahati). यह घटना गुरुवार को अपराह्न लगभग 3 बजे हुई, जिसके कारण बड़े पैमाने पर पानी का बहाव हुआ. करीब 50 घर बह गए और 19 लोग घायल हो गए.

मृतक महिला की पहचान सुमित्रा राभा के रूप में हुई है, जो उसी मोहल्ले की रहने वाली थी. घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. पानी के तेज बहाव ने कई वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. रिपोर्ट के मुताबिक, इस घटना में 300 से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं और लाखों की संपत्ति का नुकसान हुआ है.

उधर, घटना को लेकर प्रभावित लोग आक्रोशित हो गए और प्रशासन से मुआवजे की मांग करने लगे. जीएमडीए (गुवाहाटी मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी) ने स्थानीय लोगों को इस मुद्दे को हल करने का आश्वासन दिया और कहा कि जल्द ही पानी की आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी.

इस घटना ने जेआईसीए जलापूर्ति परियोजना के निर्माण की गुणवत्ता पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं.

गौरतलब है कि शहर के प्रत्येक घर में पानी की आपूर्ति करने के उद्देश्य से वर्ष 2012-13 में गुवाहाटी में जेआईसीए जल आपूर्ति परियोजना शुरू की गई थी.प्रारंभ में परियोजना को 2016 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया था. लेकिन जेआईसीए की विसंगतियों के कारण, यह पूरा नहीं हुआ और निर्माण अभी भी चल रहा है. यह उल्लेख करना महत्वपूर्ण है कि असम सरकार ने फरवरी 2022 में गुवाहाटी में जेआईसीए परियोजना के खिलाफ भ्रष्टाचार और विसंगतियों के आरोपों की जांच की घोषणा की थी.

पढ़ें- Water Pipeline Burst in Maharashtra: सड़क तोड़कर निकला फव्वारा, जानें क्या है कारण

ABOUT THE AUTHOR

...view details