गुवाहाटी: खारघुली इलाके में जेआईसीए (जापान इंटरनेशनल कोऑपरेशन एजेंसी) की जलापूर्ति की मुख्य पाइपलाइन फटने से एक महिला की मौत हो गई (water pipe bursts in Guwahati). यह घटना गुरुवार को अपराह्न लगभग 3 बजे हुई, जिसके कारण बड़े पैमाने पर पानी का बहाव हुआ. करीब 50 घर बह गए और 19 लोग घायल हो गए.
मृतक महिला की पहचान सुमित्रा राभा के रूप में हुई है, जो उसी मोहल्ले की रहने वाली थी. घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. पानी के तेज बहाव ने कई वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. रिपोर्ट के मुताबिक, इस घटना में 300 से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं और लाखों की संपत्ति का नुकसान हुआ है.
उधर, घटना को लेकर प्रभावित लोग आक्रोशित हो गए और प्रशासन से मुआवजे की मांग करने लगे. जीएमडीए (गुवाहाटी मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी) ने स्थानीय लोगों को इस मुद्दे को हल करने का आश्वासन दिया और कहा कि जल्द ही पानी की आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी.